बरेली हिंसा मामले के आरोपी ताजिम का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर, घायल हालत में गिरफ्तार, एक्शन में योगी सरकार
बरेली हिंसा मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. आरोपी ताजिम का एनकाउंटर हो गया है. पुलिस की गोली लगने से वह घायल बताया जा रहा है. बीते शनिवार से शहर में बंद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.
Follow Us:
बरेली हिंसा मामले में आरोपी ताजिम का एनकाउंटर हुआ है. SP सिटी के मुताबिक अभी तक इस मामले में 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई है.पुलिस हिंसा मामले की जांच गहनता से की जा रही है.
आरोपी ताजिम का एनकाउंटर
बरेली में उपद्रव और हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस लगातार एक-एक कर बड़े चेहरों को शिकंजे में ले रही है. हाल ही में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के राइट हैंड नदीम खान और अन्य को पकड़ा था. वहीं अब पुलिस ने एक और आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है.
बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपी ताजिम का किया एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, घायल अवस्था में गिरफ्तार. बिना नंबर की बाइक से भाग रहा था आरोपी. बवाल के बाद लगातार बुलडोजर एक्शन और एनकाउंटर. सामने आई तस्वीर.#BareillyViolence #BareillyEncounter pic.twitter.com/NrxeiJNEWF
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 30, 2025
इस आरोपी की पहचान ताजिम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को हुई हिंसा में ताजिम का भी हाथ था. इस आरोपी पर पहले से ही गौकशी और तस्करी के कई मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को ताजिम के पास से हथियार मिला है. पुलिस ने एक तमंचा जब्त किया है. वहीं पुलिस एनकाउंटर में ताजिम घायल भी हुआ है.
इस हिंसा का मास्टरमाइंड तौकीर जा चुका है जेल
मौलाना तौकीर रजा शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तौकीर रजा को शरण देने वाले फरहत और उसके बेटे को भी पुलिस जेल भेज चुकी है. मंगलवार को फरहत की दोनों बेटियां बरेली के डीएम से मिलने पहुंची. उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा सुना है कि उनके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. घर की लाइट काट दी गई है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके घर में बुलडोजर नहीं चलाया जाए. उनका कोई कुसूर नहीं है.
पुलिस ने मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा के दाहिने हाथ कहे जाने वाले नदीम खान को अन्य आरोपियों के साथ परेड कराई. नफीस खान न सिर्फ मौलाना तौकीर रजा का करीबी माना जाता है, बल्कि 2010 के बरेली दंगे का आरोपी भी रह चुका है.
दामाद का रिसोर्ट सील, करीबी के घर चला बुलडोजर
मौलाना तौकीर रजा का दामाद मोहसिन रजा गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका रिसॉर्ट भी सील हुआ है. मोहसिन रजा पर के घर पर कार्रवाई के लिए बीडीए की टीम पहुंची थी. मोहसिन रजा ने इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. वहीं तौकीर रजा के रिश्तेदार के घर बुलडोजर लेकर नगर निगम की टीम पहुंची, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे.
मौलाना तौकीर रजा का राजदार नदीम ने पुलिस को हिंसा के पीछे की मंशा बताई है. नदीम ने पुलिस को बताया कि तौकीर रजा मुसलमानों का रहनुमा बनना चाहता था. वह इस हिंसा के जरिए रजानीतिक दलों को भी अपना दमखम दिखाना चाहता था. सियासी रसूख के चक्कर में उसने हिंसा की साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें