बरेली: अवैध निर्माण पर योगी सरकार की सख्ती, मौलाना तौकीर रज़ा के करीबी मोहम्मद आरिफ की 16 दुकानों पर चला बुलडोज़र
बरेली प्रशासन ने मोहम्मद आरिफ की दुकानों को अक्टूबर में सील किया था. बारादरी इलाके के जगतपुर में पीलीभीत बाईपास रोड पर गैर-कानूनी रूप से दुकानें बनी हुई थीं. शु
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रशासन ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ की दुकानों पर बुलडोजर चलाया. पुलिस बल की मौजूदगी में बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी की टीम ने आरिफ की दो दर्जन से अधिक दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और एक शोरूम की बिल्डिंग के अवैध हिस्से को ध्वस्त किया.
मौलाना तौकीर रजा के करीबी पर एक्शन
बरेली प्रशासन ने मोहम्मद आरिफ की दुकानों को अक्टूबर में सील किया था. बारादरी इलाके के जगतपुर में पीलीभीत बाईपास रोड पर गैर-कानूनी रूप से दुकानें बनी हुई थीं. शुक्रवार को प्रशासन ने इन सील दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की. अथॉरिटी की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची थी. हालांकि, दुकानों को तोड़ने से पहले प्रशासन ने दुकानदारों को सामान निकालने के लिए कुछ घंटे का समय दिया.
मोहम्मद आरिफ की 16 दुकानों पर चला बुलडोजर
बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी के जॉइंट सेक्रेटरी ने आईएएनएस को बताया, "गैर-कानूनी कब्जों और बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसमें आरिफ की प्रॉपर्टी शामिल है, जिसमें 16 दुकानें (8 ग्राउंड फ्लोर पर और 8 ऊपर) हैं. अथॉरिटी स्थिति पर सख्ती से नजर रख रही है और नियमों के मुताबिक ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी."
#WATCH | Uttar Pradesh | Bareilly CO Pankaj Kumar says, "The BDA is carrying out demolition at 2 places. This is one of the places where there were 16 shops and at the other location, a showroom is being demolished. In this regard, police has deployed sufficient security forces… https://t.co/4nV0XyFcBS pic.twitter.com/aHSjDLpvRf
— ANI (@ANI) November 22, 2025
हिंसा और उपद्रव में शामिल लोगों की अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी
इससे पहले, प्रशासन ने तौकीर रजा के एक अन्य करीबी नफीस खान के अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया था. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि हिंसा और उपद्रव में शामिल लोगों की अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
CM योगी ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ दिए थे कड़ी कार्रवाई के निर्देश
गौरतलब है कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली में तनाव की स्थिति बनी थी. बड़ी संख्या में लोग 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए थे. बिना अनुमति हो रहे विरोध प्रदर्शन ने उस समय तनाव का रूप लिया, जब पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और धक्कामुक्की होने लगी थी. इसी बीच पत्थरबाजी की घटना देखने को मिली. स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें