दिल्ली विधानसभा सत्र में AAP विधायकों की एंट्री पर बैन, आतिशी बोली-'पार हो गई सारी हदें'
विपक्ष की आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर में एंट्री करने से रोक दिया गया है। दरअसल, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को पूरे विधानसभा सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया था
Follow Us:
दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद चल रही विधानसभा सत्र का आज तीसरा और अंतिम दिन है। इस बीच विपक्ष की आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर में एंट्री करने से रोक दिया गया है। दरअसल, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को पूरे विधानसभा सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया था और अब उनके परिसर में आने पर भी रोक लगा दी गई है इसको लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है। आतिशी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमलावर दिखाई दे रही हैं।
भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी।
— Atishi (@AtishiAAP) February 27, 2025
‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया। और आज “आप” विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा।
ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि…
आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी का आरोप है कि विधानसभा में विधायकों ने 'जय भीम' के नारे लगाए थे इसलिए उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है "बीजेपी वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी। 'जय भीम' किनारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया। और आज "आप" विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा। ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।
आप विधायक करेंगे विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
विधानसभा परिसर में एंट्री ना मिलने पर आम आदमी पार्टी के सभी निलंबित विधायक विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर सकते है। बताते चलें कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल भी के सक्सेना का अभिभाषण जारी था उसे दरम्यान आप के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे। इसी वजह से चलते स्पीकर ने वहां मौजूद सभी 21 विधायक को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। हालांकि उस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान मा मौजूद नहीं थे इसलिए स्पीकर के निलंबन की कार्रवाई उन पर नहीं हुई।
गौरतलब है कि विधानसभा के आज के सत्र में डिप्टी स्पीकर को लेकर चुनाव होना है। इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। जिसका समर्थन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे। इसी तरह का प्रस्ताव अनिल कुमार शर्मा भी रखेंगे जिसका समर्थन गजेंद्र सिंह यादव करेंगे। वही इसके अलावा शराब नीति को लेकर बनी CAG की रिपोर्ट पर चर्चा जारी रहने की संभावना। हालांकि, सदन के बाहर आप विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहने की पूरी संभावना है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें