Advertisement

बलूच लिबरेशन आर्मी का पाकिस्तान की सेना पर लगातार हमला जारी... 24 घंटे में दूसरी बार किया बड़ा अटैक, कई सैनिकों को मारने का दावा

बलूच लोबरेशन आर्मी लगातार पाकिस्तनी सेना को अपने निशाने पर ले रहा है. बीते एक दिन में पाकिस्तान सेना पर बलूच विद्रोहियों ने दो बार बड़ा हमला किया है. जिसमें पाकिस्तान के कई सैनिक के मारे जाने का दावा किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सैन्य कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी सेना का पूरा ध्यान पश्चिमी सीमा से हटकर भारत से लगती पूर्वी सीमा पर है. इसका बलूच लिबरेशन आर्मी पूरा फायदा उठा रही है. यह संगठन लगातार पाकिस्तानी सेना को अपने निशाने पर ले रहा है. बीते एक दिन में पाकिस्तान सेना पर बलूच विद्रोहियों ने दो बार बड़ा हमला किया है. जिसमें पाकिस्तान के कई सैनिक के मारे जाने का दावा किया गया है. 

मंगलवार की देर रात जब भारत की वायु सेना पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल बरसा रही थी, इसी वक्त बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलान घाटी के शोरकंड क्षेत्र में पाकिस्तान सेना की गाड़ी को बम से उड़ा दिया. जिसकी अगुवाई स्पेशल आपरेशन कमांडर तारिक इमरान कर रहे थे. यह हमला उसे समय किया गया जब पाकिस्तान की सेना मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी. इस दौरान पाकिस्तान के 12 सैनिकों की मौके पर मौत हो गई. 

कुलाग तिगरान में हुआ दूसरा हमला

पाकिस्तान सेना के वाहन को बम से उड़ने के कुछ ही घंटे के बाद बलूच विद्रोहियों ने एक और हमला कच्छ के कुलाग तिगरान में किया. इस बार संगठन के निशाने पर पाकिस्तानी बम निरोधक दस्ता था. इस हमले में पाकिस्तान के दो जवान मारे गए जो सेना के इंजीनियरिंग यूनिट से जुड़े हुए थे. इस तरह इन दोनों हमलों से एक ही दिन के अंदर पाकिस्तान के 14 जवान मारे गए. 

पाकिस्तानी सेना बन चुकी है बिजनेस ग्रुप

पाकिस्तान की सेना किए गए हमले के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जियांद बलोच ने कहा पाकिस्तान की सेवा सिर्फ चीन के CPEC जैसे प्रोजेक्ट की रखवाली कर रही है. इस लिहाज से यह सिर्फ सुना नहीं बल्कि बिजनेस ग्रुप बन चुकी है. जो चीन के हितों की लगातार रक्षा के लिए काम करती है. हमारी पाकिस्तान सेना के खिलाफ यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी. दूसरी तरफ बलूच विद्रोहियों के इस हमले पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान ने कहा बलूचिस्तान बेलगाम घोड़े की तरह हो गया है जिस पर पाकिस्तान की कोई पकड़ नहीं है.

बताते चलें कि इससे पहले भी कई बार बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ग़ुलामी की लड़ाई को जारी रखते हुए पाकिस्तान को सेना और पाकिस्तान की जनता को अपना निशाना बनाया था.एक बार तो पाकिस्तान में कोटा से पेशावर जा रही जफ़्फ़ार एक्सप्रेस ट्रेन के रास्ते में बम धमाके से रेलवे ट्रैक उड़ाया गया. ट्रेन सुरंग में रुक गई और बलूच लिबरेशन आर्मी के हमलावरों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →