यूपी में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, 5 अवैध मदरसे और एक ईदगाह को किया ध्वस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त करवाने के लिए प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई पूरे प्रदेश में लगातार जारी है. इसी कड़ी में इस बार बुलडोजर का बड़ा एक्शन श्रावस्ती जिले से सामने आया है.

उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर जमकर गरज रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त करवाने के लिए प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई पूरे प्रदेश में लगातार जारी है. इसी कड़ी में इस बार बुलडोजर का बड़ा एक्शन श्रावस्ती जिले से सामने आया है. जहां सरकारी जमीनों पर बने अवैध मदरसे और ईदगाह पर शासन के निर्देश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत 5 अवैध मदरसों और एक ईदगाह पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है.
दरअसल, श्रावस्ती में प्रशासन ने अब तक 75 से ज़्यादा मदरसों को सील करने का नोटिस जारी किया था, इनमें से पांच मदरसे और एक ईदगाह पर प्रशासन ने रविवार को कारवाई करते हुए बुलडोजर से ध्वस्त किया है. जो सरकारी जमीनों पर बने हुए थे. ये मामला भिगना तहसील क्षेत्र के बंठिहवा में दारुल उलूम सुन्नत गौसे आजम के आगे की बाउंड्री और टीनशेड के ज़रिए सरकारी भूमि को घेरा गया था, इसको लेकर प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए, इसे खाली करने का निर्देश दिया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा तो बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इस दौरान एसडीएम आशीष भारद्वाज और पुलिस की भारी फ़ोर्स भी मौक़े पर मौजूद रही. इसी तरह की दूसरी कार्रवाई जमुनहा तहसील के खलीफतपुर में मदरसा रिजविया गौसिया उलूम पर भी हुई. वही कुंडा गांव में बंजर भूमि पर बने मदरसा इस्लामिया और तहसील इकौना क्षेत्र के अलीनगर में परती की भूमि अर बने मदरसे पर भी धवस्तीकरण की कारवाई हुई. वही प्रशसान के इस एक्शन को देखते हुए जमुनहा क्षेत्र के करनपुर में सरकारी भूमि पर बने मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाब खां की बाउंड्री संचालक ने ख़ुद गिरा दी. इन सभी मदरसों पर प्रशासन ने पहले ने नोटिस जारी करते हुए ख़ाली करने के निर्देश दिए थे.
बुलडोजर ने अवैध ईदगाह को भी ढहाया
मदरसों के अलावा इकौना तहसील क्षेत्र के खांवा पोखर में गाटा संख्या तीन खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा वाली ईदगाह पर राजस्व टीम ने बुलडोज़र की कार्रवाई करते हुए इसे खाली करवाया. इसके साथ ही प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे आठ और मदरसों को सील करने की कार्रवाई की गई है.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की कमान संभालते योगी आदित्यानाथ ने इस बात पर पूरा जोर दिया था कि अब प्रदेश में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. उसके बाद से ही शासन के निर्देश पर तमाम जिलों में हुई कार्रवाई में बुलडोज़र का इस्तेमाल कर निर्माण को ध्वस्त किया जाने लगा जो लगातार जारी है.