Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव से पहले बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़िशान ने उठाया बड़ा क़दम, कांग्रेस का दामन छोड़ एनसीपी में हुए शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। दिवंगत बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़िशान सिद्दीक़ी अपने पिता की राह पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ अजीत पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो गए है।

25 Oct, 2024
( Updated: 25 Oct, 2024
07:53 PM )
महाराष्ट्र चुनाव से पहले बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़िशान ने उठाया बड़ा क़दम, कांग्रेस का दामन छोड़ एनसीपी में हुए शामिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। दिवंगत बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़िशान सिद्दीक़ी अपने पिता की राह पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ अजीत पवार गुट की एनसीपी में शामिल हो गए है। अजीत पवार और सुनील तटकरे की मौजूदगी में जीशान ने एनसीपी की सदस्यता ली। इसके तुरंत बाद ही अजीत पवार की पार्टी ने ज़िशान सिद्दीक़ी को बांद्रा ईस्ट से पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित किया है। 



ज़िशान सिद्दीक़ी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के महज़ 13 दिन के भीतर उनके बेटे ज़िशान सिद्दीक़ी ने बड़ा क़दम उठाते हुए कांग्रेस छोड़ अजीत पवार की एनसीपी में शामिल हुए है। ज़िशान वर्तमान में कांग्रेस के विधायक है। एनसीपी की सदस्यता लेने के बाद ज़िशान ने कहा कि "कई लोगों ने राजनीतिक रूप से बहुत सारी बातें कीं, उन्होंने राजनीतिक मुद्दे उठाए। मैंने अपने पिता को खो दिया और कई लोगों ने इसका राजनीतिक रूप से गलत इस्तेमाल किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ज़िशान ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने बांद्रा ईस्ट से अपना टिकट घोषित किया लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे. कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे, कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए लेकिन धोखा देना उनके (कांग्रेस) स्वभाव में है।"


अजीत पवार का जताया आभार 

उन्होंने आगे कहा कि "महाविकास अघाड़ी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की और कांग्रेस की सीटिंग सीट शिवसेना (यूबीटी) को दे दी गई, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस नेता और महा विकास अघाड़ी नेता पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में थे लेकिन उनका इरादा था धोखा। उस कठिन समय में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनसीपी ने मुझ पर भरोसा किया। मैं उनका आभारी हूं। यह मेरे पिता का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट फिर से जीतनी है और अधिकारों के लिए लड़ना है।'' लोगों की। इसके लिए लड़ते समय उनकी हत्या कर दी गई। उनका खून मेरी रगों में बहता है और मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा और रिकॉर्ड अंतर से बांद्रा ईस्ट जीतूंगा।''

ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए सिंगल फ़ेज़ में 20 नवंबर को मतदान होने है। इसके लिए अब महायुति में शामिल दल अपने कोटे में आई सीट पर उम्मीदारों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज अजीत पवार ने एनसीपी की दूसरी सूची भी जारी कर दी। संजय काका तासगांव से रोहित पाटिल एनसीपी (शरद गुट) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अनुशक्तिनगर से सना मलिक को टिकट दिया गया है। अभी तक एनसीपी ने 45 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें