राहुल की नागरिकता पर खतरा मंडराते ही सोनिया ने मोदी को ब्लैकमेल कर दिया?
बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक बार फिर से बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बता दिया है.
संसद का आखिरी दिन था, बीजेपी नेताओं ने राहुल गाँधी को जमकर घेरा, राज्यसभा में भी तगड़ा खेल हो गया, सपा सांसद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखंड़ पर गंभीर आरोप मढ़ दिए, जवाब में धनखड़ ने भी लगभग उधेड़ दिया।जिसके बाद सदन को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया, उसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी सांसदों को चाय की चर्चा पर बुलाया और बातचीत की। राहुल गांधी का सामना प्रधानमंत्री मोदी से भी हुआ, आपस में नमस्ते भी की गई, लेकिन उसके अगले ही दिन एक ऐसी खबर आ गई, जिसके बाद कांग्रेस के खेमें सन्नाटा हो जाना तय था।क्योंकि लगातार खुद को मैच्चौर दिखाने में लगे राहुल गांधी की नागरिकता को खत्म कर देने का मामला था।
राहुल की नागरिकता पर मंडराया खतरा
दावा किया बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे पहले भी राहुल पर धोखा देने और गलत जानकारी साझा करने के आरोप लग चुके है।बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी एक दावा किया गया था कि राहुल ने 2018 में इटली में हुए चुनाव में मतदान किया है और सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि राहुल ने 2003 ब्रिटिश नागरिकता ली थी।स्सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि- राहुल गांधी एक ब्रिटिश नागरिक हैं, जिन्होंने 2003 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल की थी और लंदन में बैक ऑप्स नामक एक कंपनी शुरू की थी। इस वजह से उनकी भारतीय नागरिक अवैध है। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा है कि आखिर राहुल गांधी पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। जबकि 2015 में भी स्वामी मोदी को इस बारे में पत्र लिखकर राहुल की संसद सदस्यता को रध्द करने की मांग कर चुके है।और सिर्फ सरकार से ही मांग नहीं की सुप्रीम कोर्ट में भी इस मुद्दे को उठा चुके है।हालांकि शीर्ष अदालत ने उनकी इस अर्जी को खारिज कर दिया था।लेकिन फिर भी स्वामी इस मुद्दे को बार बार शोसल मीडिया पर उठाते रहते है ।
स्वामी इस मामले को लेकर राजनाथ सिंह से भी मांग कर चुके है, ओम बिड़ला से भी राहुल की सांसदी रध्द करने की मांग कर चुके है।हालाकिं इस बार स्वामी ने आयकर रिटर्न की एक कॉपी भी शेयर की है, और साथ ही सोनिया गांधी पर भी बड़ा हमला बोला है।स्वामी ने सोनिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या राहुल गांधी पर कार्यवाई न करने के लिए सोनिया गांधी केंद्र की मोदी सरकार को ब्लैकमेल कर रही है।अब सोनिया ब्लैकमेल कर रही है या नहीं वो तो पता नहीं लेकिन अगर वाकैइ में राहुल के पास दो देशों की नागरिकता है तो वो भारत के कानूनों के खिलाफ है।भारत का कोई भी नागरिक केवल भारत की ही नागरिकता रख सकता है।और अगर उसके पास किसी और देश की भी नागरिकता होती है तो उसकी भारतीय नागरिकता खत्म कर दी जाती है।तो ऐसे में राहुल गांधी का मामला दिलचस्प हो जाता है कि क्योंकि इस बार स्वामी ने सबूत भी दिया है।और अगर स्वामी का ये सबूत माना जाता है मामले की जांच होती है, और राहुल दोषी पाए जाते है तो फिर राहुल गांधी की नागरिकता छीनी भी जा सकती है।अब देखना होगा भारत सरकार जो राहुल गांधी के साथ चाय पे चर्चा कर रही है वो इस मामले को किस ढंग से लेती है और क्या राहुल की नागरिकता छीनी जाती है।