मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने वाले महंत राजू दास पर भड़कीं अपर्णा यादव, कि माफ़ी की माँग
हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है समाजवादी पार्टी ने तो इसपर आपत्ति जताते हुए विरोध किया ही है. लेकिन अब मुलायम सिंह की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी भड़क उठी हैं अपर्णा यादव ने तंज कसते हुए कहा कि राजूदास को अपने बयान पर माफ़ी माँगनी चाहिए

Follow Us:
आमतौर पर संत समाज विवादित बयान और विवादित मुद्दों से बचने की कोशिश करता है। लेकिन हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का मानों विवादित बयान देना शौक़ हो गया है।क्योंकि कभी सिर काटने की धमकी देते हैं।तो कभी थियेटर जलाने की बात कहकर बवाल मचाते हैं। लेकिन इस बार महंत राजू दास ने शब्दों की मर्यादा भूलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह की प्रतिमा को लेकर ऐसी टिप्पणी कर डाली। ना सिर्फ़ समाजवादी पार्टी भड़क उठी। बल्कि योगी आदित्यनाथ के करीबी नेताओं से लेकर मंत्रियों तक ने राजूदास के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि मुलायम सिंह की छोटी बहू। और बीजेपी की क़द्दावर नेता अपर्णा यादव भी भड़क उठी। मुलायम सिंह के समर्थन में उतरकर अपर्णा ने छूटते ही राजू दास से माफ़ी की मांग कर डाली।
अपर्णा यादव राजू दास सीधे शब्दों में कहती नज़र आई। जिस पद पर वो बैठे हैं ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। ऐसे में उनको तुरंत माफ़ी माँग लेनी चाहिए। हालांकि योगी सरकार में और भी मंत्रियों ने राजूदास के बयान पर आपत्ति जताई।ओम प्रकाश राजभर ने तुरंत मैदान में आए। राजूदास के बयान पर भड़कते हुए कहा कि-"हम ऐसी टिप्पणी के ख़िलाफ़ है मुलायम सिंह यादव बड़े नेता थे वो चार बार मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री रहे हैं मुलायम सिंह यादव पिछड़ों के नेता रहे और उनकी वजह से पिछड़े वर्ग में जागृति पैदा हुई। मुलायम सिंह यादव के विषय में अगर कोई कुछ कह रहा है तो हम उसकी निंदा करते हैं अगर इससे भी बढ़कर कोई काम करता है तो हम यही सलाह देंगे कि ऐसा ना करें कि आप भी चर्चा का पात्र बने।
तो एक तरफ मुलायम सिंह की अयोध्या में लगी प्रतिमा पर राजूदास की विवादित टिप्पणी पर सपा सड़कों पर बवाल कर रही है। ना सिर्फ़ उनकी गिरफ़्तारी की माँग करते हुए चीख चिल्ला रही है। बल्कि उनके ख़िलाफ़ सख्स से सख्त एक्शन के लिए आवाज भी उठा रही है। और इसी बीच अपर्णा का योगी आदित्यान के ख़ास राजू दास पर भड़कने से सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है।एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा "परिवार का लगाव है कि जाता नहीं मौक़ा पड़ने पर झलक की जाता है"
अपर्णा यादव की टिप्पणी पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन जिस तरीक़े से खुलकर अपर्णा यादव ने राजू दास को खुली चेतावनी दी है। उससे बीजेपी नेता भी हैरान हो गए हैं। खैर वैसे भी अपर्णा। यादव परिवार की छोटी बहू हैं। ज़ाहिर सी बात है राजनीति के लिए बीजेपी से जुड़ी है। और उसके लिए हर काम शिद्दत से भी कर रही हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए अपर्णा यादव को भी मैदान में उतारा है। लेकिन पारिवारिक बातों में तो अपर्णा यादव ज़ाहिर सी बात है परिवार के साथ ही खड़ी रहेंगी। और यहाँ तो बात स्वर्गीय मुलायम सिंह के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी करने की थी। उनका अपमान करने की थी।इसलिए अपर्णा यादव ने मैदान में आकर राजू दास को आईना दिखाने का काम किया।