Advertisement

एअर इंडिया विमान को हाईजैक करने की कोशिश...! कैप्टन की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, जानें पूरा मामला

बेंगलुरु-वाराणसी उड़ान के दौरान दो यात्रियों ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. पासकोड डालने के बावजूद पायलट ने सुरक्षा के कारण दरवाजा नहीं खोला और एटीसी को सूचना दी. विमान ने 10.22 बजे सुरक्षित लैंडिंग की. वाराणसी पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने दोनों यात्रियों समेत कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.

Air India

एअर इंडिया के विमान को लेकर सोमवार को फिर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार विमान में तकनीकी खराबी का मामला नहीं बल्कि हवाई यात्रा के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश हुई है. ये मामला बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस फ़्लाइट से सामने आया है. फ़िलहाल विमान में सवार नौ यात्री को हिरासत में लेकर वाराणसी में पुलिस द्वारा पूछताछ और जांच की जा रही है. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, उड़ान आईएक्स 1086 में कुल 163 यात्री सवार थे. जैसे ही विमान हवा में पहुंचा, दो यात्रियों ने कॉकपिट में प्रवेश के लिए बने केबिन गेट को खोलने की कोशिश की. पासवर्ड डालते ही पायलट ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए देखा कि दोनों यात्री गेट के पास हैं. पायलट ने तुरंत दरवाजा खोलने से मना कर दिया और संभावित हाईजैक की आशंका जताई. पायलट ने यह जानकारी एटीसी को दी, जिसने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया. वाराणसी  के बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सीआरपीएफ जवानों ने कार्रवाई करते हुए कॉकपिट खोलने की कोशिश करने वाले दो यात्रियों समेत कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया.

पुलिस कर रही पूछताछ 

हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी. वाराणसी पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर मामले की तहकीकात कर रही हैं. वाराणसी के डीसीपी वरुणा जोन, आकाश पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों से पूछताछ में शामिल हुए.

पायलट की सतर्कता ने टाली बड़ी दुर्घटना

पायलट की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई. विमान नियत समय से थोड़ी पहले ही 10.22 बजे सुरक्षित लैंडिंग कर गया. इस घटना ने यात्रियों के बीच डर और चिंता पैदा कर दी, लेकिन अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया ने सभी की जान बचाई. जानकारों का कहना है कि विमान में कॉकपिट की सुरक्षा बेहद सख्त है और पायलट की तुरंत सूचनात्मक कार्रवाई किसी भी गंभीर स्थिति को टाल सकती है. यह घटना एक बार फिर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है और एयरलाइन यात्रियों को सतर्क रहने की याद दिलाती है.

बता दें कि यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि हवाई सुरक्षा में सतर्कता कितनी अहम है. पायलट और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई ने गंभीर हादसे को टाल दिया और यात्रियों की जान सुरक्षित रही. ऐसे मामलों से यह स्पष्ट होता है कि हर समय सावधानी और नियमों का पालन ही हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →