Advertisement

दिल्ली के राजनीतिक गर्माहट के बीच 'आप' की पूर्व नेता ने खोला मोर्चा

राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ने मोर्चा खोल दिया है। मालीवाल ने सोशल मिद्या के ज़रिए दिल्ली की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाती दिखाई दे रही हैं। दिल्ली में बारिश के बाद कभी वह जलभराव पर तो कभी अस्पतालों का मुद्दा उठाकर दिल्ली सरकार पर हमलावर है।

29 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
05:08 PM )
दिल्ली के राजनीतिक गर्माहट के बीच 'आप' की पूर्व नेता ने खोला मोर्चा
देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए घुआंधार एलान कर रहे है। इस बीच आप को घेरने के लिए विपक्ष की बीजेपी के साथ उनकी ही पार्टी की पूर्व नेता राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ने मोर्चा खोल दिया है। मालीवाल ने सोशल मिद्या के ज़रिए दिल्ली की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाती दिखाई दे रही हैं। दिल्ली में बारिश के बाद कभी वह जलभराव पर तो कभी अस्पतालों का मुद्दा उठाकर दिल्ली सरकार पर हमलावर है। 


इसी कड़ी में स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अस्पताल का दौरा कर वहां की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक वीडियो के साथ लिखा, "दिल्ली के इहबास अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। लोग घंटों घंटों दवा लेने के लिए अस्पताल के बाहर सड़क पर ठंड में सोते हैं। सुबह काउंटर खुलता है, भीड़ अंदर किसी तरह पहुंचती है तो दवा नहीं मिलती। इस अस्पताल के बाहर मुझे 70-80 साल के बुजुर्ग और महिलाएं ठंड में ठिठुरते हुए मिले। ये है बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान? ना टॉयलेट साफ है, ना पीने को पानी मिलता है। सोशल मीडिया, रील और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ अच्छा दिखता है। हक़ीक़त देखने की ना नियत है ना हिम्मत।"


स्वाति मालीवाल ने इससे पहले भी दिल्ली में हुई बरसात के बाद जलभराव पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने द्वारका और विकासपुरी इलाके में जलभराव के वीडियो को साझा किया था और लिखा था कि एक दिन की बारिश से इन इलाकों के हालात बद से बदतर हो गए हैं। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में विभव कुमार के साथ हुई तथाकथित मारपीट के बाद से ही आम आदमी पार्टी से अपना अलगाव कर लिया था और उसके बाद वह लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलकर खड़ी दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें