Advertisement

अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी पर अखिलेश यादव का बयान, कहा-'भाजपाइयों के मन में बाब साहेब के लिए कटुता भरी है'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है वो सामने आ गया।

19 Dec, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
06:08 PM )
अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी पर अखिलेश यादव का बयान, कहा-'भाजपाइयों के मन में बाब साहेब के लिए कटुता भरी है'
देश की संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दवर संविधान के निर्माता बीआर अंबेडकर पर दिए गये बयान पर राजनीति गरम होती दिखाई दे रही है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस विषय पर सबसे पहले कांग्रेस ने विरोध किया तो अब समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल भी मोदी सरकार कटघरे में खड़ा कर रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है वो सामने आ गया। 


अखिलेश यादव का बीजेपी पर आरोप

इस पूरे मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जिनका मन 'विद्वेष' से भरा है, वो 'देश' क्या चलाएंगे। आज जो हुआ वो सिर्फ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है। देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार गरीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है। घोर निंदनीय! घोर चिंतनीय! घोर आपत्तिजनक! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।"


इस मामले को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा, "बीआर अंबेडकर हमारे लिए पूजनीय हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कल राज्यसभा में दिए गए भाषण की एक छोटी क्लिप निकाली है और उसे तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया है। गृह मंत्री ने कल बहुत स्पष्ट रूप से बोला था कि बाबा साहेब अंबेडकर के जीवित रहते कांग्रेस पार्टी ने किस प्रकार उनका तिरस्कार और अपमान किया था। मैं कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की निंदा करता हूं।"


ग़ौरतलब है कि  मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?" अमित शाह के इस बयान को लेकर बुधवार को सदन में हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेताओं ने अमित शाह पर बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें