अपने ही 'जाल' में फंसी कांग्रेस! अखिलेश यादव बोले- कांग्रेस ने ही बनाई थी ED, अब खुद हो रही परेशान
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ED की कारवाई को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इस विभाग को कांग्रेस ने ही बनाया था और आज यह विभाग सबसे ज्यादा कांग्रेस और ख़ासतौर से गांधी परिवार को ही परेशान कर रहा है.
Follow Us:
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की कारवाई ने इन दिनों गांधी परिवार को परेशानी में डाल रखा है. एक तरफ ED ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है तो वही दूसरी तरफ हरियाणा लैंड स्कैम मामले में ED प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. इन सभी मुद्दों पर देश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. ED की कारवाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया देते हुए प्रवर्तन निदेशालय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इस विभाग को कांग्रेस ने ही बनाया था और आज यह विभाग सबसे ज्यादा कांग्रेस और ख़ासतौर से गांधी परिवार को ही परेशान कर रहा है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के डंडे वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस हो रही परेशान
ओडिशा पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल हेराल्ड से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से ज्यादा ईडी पर कहना है "कांग्रेस ने ही ईडी कानून बनाया था। उस समय कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था, कांग्रेस से कहा था कि आप ऐसा कानून ला रहे हैं जिससे अंततः आपको ही परेशानी हो सकती है। महाराष्ट्र में जो भी नेता भाजपा के खिलाफ था, उसे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का सामना करना पड़ा. मैं इतना समझता हूं कि ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए। मैं कांग्रेस से भी यही कहूंगा कि वह भी यही मांगे। ईडी होने का मतलब है कि आपको आयकर विभाग या जीएसटी जैसी अपनी संस्थाओं पर भी भरोसा नहीं है."
CM योगी पर साधा निशाना
इसके अलावा अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "यूपी को अंडा बना दिया है, वो डंडे की बात कर रहे हैं." वही ओडिशा को लेकर कहा मैं यहाँ कई बार आया हूं, हमारी कोशिश है कि ओडिशा में भी हमारी पार्टी मजबूत हो और आगे बढ़े.
बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मनी ट्रांजैक्शन को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत संदिग्ध माना. ईडी का आरोप है कि Young Indian ने न सिर्फ़ AJL का अधिग्रहण किया, बल्कि उस अधिग्रहण के माध्यम से गांधी परिवार और उनके सहयोगियों को अघोषित रूप से करोड़ों की संपत्तियों पर नियंत्रण मिल गया. इस चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं. चार्जशीट 9 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई, और कोर्ट ने 25 अप्रैल को अगली सुनवाई तय की है. इनके आलवा हरियाणा लैंड स्कैम से जु़ड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी विभाग के द्वारा रॉबर्ट वाड्रा से लगातार पूछताछ की जा रही है. ED की इस पूछताछ की कारवाई पर वाड्रा ने कहा है मैं कोई सॉफ़्ट टार्गेट नहीं हूँ। इस तरह के मामले से हम और मज़बूत होते है. मैं पूछताछ में अधिकारियों का पूरा सहयोग करते हुए हर सवाल का जवाब दूंगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें