AK-47 203 राइफल बढ़ाएगी भारतीय सेना की ताकत, जानिए क्या है इसकी खासियत ?
भारत सरकार ने बेहद एडवाइंस राइफल के लिए रुस से डील कर ली है, ये डील भारत-रूस AK-47 203 राइफल्स डील है, जिससे अब भारत की ताकत में पहले से ज्यादा इजाफा होगा, AK-47 203 राइफल बढ़ाएगी भारतीय सेना की ताकत, जानिए क्या है इसकी खासियत ?

Follow Us:
AK-47 203 राइफ़ल बढ़ाएगी सेना की ताक़त
जानकारी देते चलें कि भारतीय सेना 1996 से ही INSAS का इस्तेमाल करती आ रही है, जिसमें काफी दिक्कत हो रही है। हिमालय की ऊंची चोटियों पर जैमिंग और मैगजीन के क्रैक होने जैसी समस्याएं आ रही हैं। ऐसे में इनकी जगह AK-47 203 राइफल लेंगी।
AK-47 203 राइफल की खासियत:
- ये राइफल एक मिनट में 600 गोलियां दाग देती है।
- एक सेकेंड में 10 गोलियां दागने की ताकत है इस राइफल में।
- 7.62 MM की गोलियों का इस्तेमाल इसमें किया जाता है।
- इसकी मारक क्षमता 400 मीटर है।
- AK-47 203 राइफल को ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक दोनों मोड पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ये राइफल बहुत हल्की और छोटी है, इसे कहीं ले जाना काफी आसान है।
- पूरा लोड करने के बाद इसका कुल वजन 4 किलोग्राम के आसपास होगा।
- करीब 1100 डॉलर एक राइफल की कीमत है।
- ये दुनिया की सबसे आधुनिक असॉल्ट राइफलों में से एक है।
इतनी शानदार खूबियों से लैस इस राइफल को अब भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा, जिससे सैनिकों की समस्याएं कम होंगी और भारतीय सेना की ताकत भी बढ़ेगी। रूस के साथ डील फाइनल हो चुकी है, जिसके मुताबिक भारतीय सेना को 7 लाख से भी ज्यादा राइफलों की जरूरत है। रूस 1 लाख राइफल भारत को देने पर राजी हुआ है, बाकी राइफल भारत में ही तैयार होंगी। भारत में तैयार की जाने वाली राइफल इंडो-रशिया राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त ऑपरेशन से तैयार होंगी। ये राइफल उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार की जाएंगी।
मतलब भारत सरकार हर एक मोर्चे पर तैयारी में जुटी हुई है और सेना को सशक्त बनाकर उसकी ताकत को बढ़ा रही है, जिससे आने वाले वक्त में दुश्मनों से लड़ाई के समय उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इस तरह से रूस के साथ भारत ने बड़ी डील करते हुए 1 मिनट में 600 राउंड फायर करने वाली राइफल लेने का प्लान तैयार कर लिया है और भारत में भी मैन्युफैक्चर करने का प्लान है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें