Advertisement

अजित पवार का जो विमान हुआ क्रैश, उसी चार्टर्ड फ्लाइट से BJP के कई दिग्गज नेताओं ने किया था सफर

बारामती प्लेन क्रैश मामले में सामने आया है कि क्रैश हुआ चार्टर्ड विमान वीएसआर वेंचर्स कंपनी का लेयरजेट 45 था. पटना एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इसी विमान का इस्तेमाल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किया गया था. जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सवार थे.

VT-SSK (File Photo)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत से जुड़े बारामती प्लेन क्रैश मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. जिस चार्टर्ड प्लेन के क्रैश होने की बात कही जा रही है, वह वीएसआर वेंचर्स कंपनी का था. यह विमान लेयरजेट 45 बताया गया है, जो इससे पहले भी कई हाई प्रोफाइल यात्राओं में इस्तेमाल हो चुका था.

बिहार चुनाव में इस्तेमाल हुआ था चार्टर्ड प्लेन 

इस चार्टर्ड प्लेन को लेकर पटना एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह वही चार्टर्ड प्लेन है, जिसका इस्तेमाल 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया था. सूत्रों का कहना है कि उस समय कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शांभवी इस विमान को लेकर पटना पहुंचे थे. उस फ्लाइट में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता सवार थे, जो चुनाव प्रचार के सिलसिले में बिहार आए थे.

चार्टर्ड प्लेन का कई बड़े नेताओं ने किया था इस्तेमाल 

सूत्र बताते हैं कि इसी चार्टर फ्लाइट से महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा समेत बीजेपी के कई बड़े चेहरे पटना पहुंचे थे. यह विमान वीएसआर वेंचर्स कंपनी का है, जिसके मालिक कैप्टन वीके सिंह हैं. कैप्टन वीके सिंह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताए जाते हैं. इस मामले में एक और अहम तथ्य सामने आया है. जिस दिन यानी 28 जनवरी को बारामती में यह प्लेन क्रैश हुआ, उसी दिन इस फ्लाइट का पटना आने का कार्यक्रम तय था. बताया गया है कि आंध्रप्रदेश के कारोबारी महेश कुमार रेड्डी को लेकर यह विमान शम्साबाद एयरपोर्ट से पटना आने वाला था.

महेश रेड्डी होने वाले थे प्लेन में सवार 

फ्लाइट की शेड्यूल लैंडिंग पटना में सुबह 10.30 बजे होनी थी. इसके बाद रात 9.30 बजे उसी विमान से महेश रेड्डी को वापस लेकर टेक ऑफ करना था. हालांकि क्रैश हादसे के बाद यह योजना बदल गई. बारामती प्लेन क्रैश की खबर के बाद महेश रेड्डी दूसरे चार्टर्ड विमान से पटना पहुंचे. वे उसी रात करीब साढ़े सात बजे पटना से रवाना हो गए. इस हादसे ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि चार्टर्ड फ्लाइट्स की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बता दें बारामती विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत सभी सवारों की मौत ने महाराष्ट्र की राजनीति और जनता को झकझोर दिया. राजनीतिक अनुभव और गहरी पकड़ रखने वाले अजित पवार ने दशकों तक अपने क्षेत्र और राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. यही वजह है कि उनके निधन की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र से लकर देश के तमाम हिस्सों ने नेताओं ने शोक जताया है. इसके बाद जब गुरुवार को अजित पवार का अंतिम संस्कार होना था तब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेता उनके पैतृक गांव पहुँचकर उन्हें  श्रद्धांजलि दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →