Advertisement

PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो कांग्रेस के लिए बना मुसीबत, BJP नेता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन की छवि बिगाड़ने वाले AI डीपफेक वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह वीडियो बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से 10 सितंबर को पोस्ट हुआ था. भाजपा नेता संकेत गुप्ता की शिकायत पर दर्ज FIR में इसे पीएम की प्रतिष्ठा, मातृत्व की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया गया है.

14 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:45 AM )
PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो कांग्रेस के लिए बना मुसीबत, BJP नेता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
Source: X/ Bihar Congress

दिल्ली में इस वक्त राजनीति के केंद्र में एक बड़ा विवाद छाया हुआ है. मामला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी से जुड़े एक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने वीडियो का. इस वीडियो को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया था. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, भारतीय जनता पार्टी ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए आपत्ति जताई और अब दिल्ली पुलिस ने इस पर FIR दर्ज कर ली है.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई

दरअसल, 10 सितंबर की शाम 6.12 बजे बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया. दावा किया गया कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन के बारे में सपना देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सपने के जरिए मां की आवाज में बिहार की राजनीति और पीएम की नीतियों पर आलोचना दर्शाई गई है. वीडियो सामने आते ही भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री की छवि और उनकी मां की गरिमा पर सीधा हमला बताया. भाजपा नेताओं का कहना था कि यह केवल राजनीतिक हमला नहीं बल्कि मातृत्व जैसी पवित्र भावना का अपमान है.

भाजपा नेता की शिकायत पर दर्ज हुई FIR 

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली चुनाव सेल के संयोजक संकेत गुप्ता ने इस वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि यह वीडियो जानबूझकर बनाया गया है ताकि जनता को गुमराह किया जा सके और समाज में नफरत व अशांति फैलाई जा सके. संकेत गुप्ता ने लिखा कि दिवंगत मां का राजनीतिक इस्तेमाल भारतीय संस्कृति और संवेदनाओं के खिलाफ है। इस तरह की हरकतें लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों पर भी हमला करती हैं. शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने 13 सितंबर को नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR संख्या 0050 दर्ज की. FIR में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की कई धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें शामिल हैं.

  • धारा 18(2): मानहानि
  • धारा 336(3) और 336(4): फर्जी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाना और फैलाना
  • धारा 340(2): अफवाह फैलाना
  • धारा 352 और 356(2): महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाना
  • धारा 61(2): सार्वजनिक अव्यवस्था फैलाना
  • इन धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर सख्त सज़ा हो सकती है.

पुलिस कर रही गहन जांच 

दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच की जिम्मेदारी एक एसआई स्तर के अधिकारी को दी है. साथ ही पुलिस ने उस डिजिटल प्लेटफॉर्म से तकनीकी जानकारी मांगी है, जहां से यह वीडियो अपलोड और शेयर हुआ. ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो किसने बनाया, एडिट किया और आगे फैलाया.

कांग्रेस का बचाव

भाजपा के आरोपों के बीच कांग्रेस नेताओं ने सफाई दी है. उनका कहना है कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री या उनकी मां के प्रति कोई अनादर नहीं है. यह केवल राजनीतिक व्यंग्य का एक रूप है, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. हालांकि, भाजपा का रुख साफ है कि किसी दिवंगत मां का नाम लेकर राजनीति करना समाज की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाता है और यह हर हाल में निंदनीय है.

AI के चलते राजनीति में बढ़ता खतरा

यह पूरा मामला एक बड़े सवाल को जन्म देता है, क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाए जाने वाले डीपफेक वीडियो आने वाले चुनावों में लोकतंत्र के लिए खतरा बन सकते हैं? पिछले कुछ समय में कई नेताओं की फेक ऑडियो और वीडियो क्लिप्स सामने आ चुकी हैं, जिन्होंने जनता को गुमराह किया है. चुनावी माहौल में ऐसे वीडियो राजनीतिक दलों के लिए हथियार भी बन सकते हैं और लोकतंत्र के लिए चुनौती भी.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां से जुड़े इस AI वीडियो विवाद ने राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. एक ओर भाजपा इसे संवेदनाओं पर हमला बता रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस इसे राजनीतिक व्यंग्य कह रही है. लेकिन सवाल यही है कि अगर तकनीक का इस्तेमाल जिम्मेदारी से न हो तो क्या लोकतंत्र और समाज दोनों को भारी नुकसान नहीं होगा? फिलहाल जांच दिल्ली पुलिस के पास है और आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि इस विवाद की असली सच्चाई क्या है. लेकिन इतना तय है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक वीडियो भारतीय राजनीति की सबसे नई चुनौती बनकर सामने आ चुके हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें