Advertisement

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: ब्रिटेन के 53, पुर्तागाल के 7, कनाडा का 1 यात्री था विमान में सवार, देखें पूरी लिस्ट

अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में यात्रियों की लिस्ट अब सभी के सामने आ गई है. इसमें कहा गया है कि 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे. जानकारी सामने आई है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजयभाई रूपाणी भी इस प्लेन में सवार थे.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एअर इंडिया का विमान क्रैश हुआ है. जानकारी मिली है कि इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू भी शामिल थे. एअर इंडिया में सवार केबिन क्रू के 12 सदस्यों में कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी शामिल थे. पता चला है कि विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी हैं और उनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव है. को-पायलट के पास 1100 घंटे का उड़ान अनुभव था. इधर एअर इंडिया का बयान सामने आया है. इसमें कहा गया है कि 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे.

जानकारी सामने आई है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजयभाई रूपाणी भी इस प्लेन में सवार थे.

 

एटीसी के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे 23 से उड़ान भरी थी. विमान ने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन इसके बाद एटीसी के कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है.

इस बीच, एअर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "मैं बहुत दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज एक दुखद हादसे का शिकार हो गई. हमारी शोक संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय, हमारा मुख्य ध्यान प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करने पर है. हम आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता व देखभाल प्रदान कर रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "जैसे-जैसे हमें और सत्यापित जानकारी मिलेगी, हम आगे के अपडेट साझा करेंगे. एक आपातकालीन केंद्र शुरू कर दिया गया है और परिवारों के लिए जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सहायता टीम गठित की गई है."

इस हादसे के बाद सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं और बचाव और राहत अभियान जारी है. इसके अलावा, अस्पताल में करीब 1200 बेड का इंतजाम किया गया है. हादसे का फ़ोटो वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने भी इस हादसे को लेकर शोक जताया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →