अग्निमित्रा पॉल का मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा-ममता बनर्जी को जनता सत्ता से बाहर करेगी

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि इंडी अलायंस का भविष्य क्या है और राहुल गांधी का भविष्य क्या है? यह कुछ ही दिनों में साफ हो गया है, क्योंकि कांग्रेस के नेता खुद राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं.

Author
20 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:31 AM )
अग्निमित्रा पॉल का मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा-ममता बनर्जी को जनता सत्ता से बाहर करेगी

पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जो हाल बिहार की जनता ने राहुल गांधी का किया, अब वहीं हाल बंगाल की जनता ममता बनर्जी का करेगी. उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को बर्खास्त करेगी. 

“राहुल गांधी की काबिलियत पर कांग्रेस नेता ही सवाल उठा रहे”

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि इंडी अलायंस का भविष्य क्या है और राहुल गांधी का भविष्य क्या है? यह कुछ ही दिनों में साफ हो गया है, क्योंकि कांग्रेस के नेता खुद राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए 'वोट अधिकार यात्रा' निकाली, जिसमें दावा किया गया कि बिहार में वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटा दिए गए, लेकिन 65 लोगों ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उनकी अपनी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनके बयानों का कोई महत्व नहीं है. पूर्व में जितने भी आरोप लगाए, सभी की हवा निकल गई है. बिहार के लोगों ने राहुल गांधी को बर्खास्त कर दिया है और बंगाल में ममता बनर्जी को जनता बर्खास्त कर देगी.

शशि थरूर पर कांग्रेस की नाराज़गी को लेकर भाजपा का वार

पीएम मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की कांग्रेस पार्टी द्वारा आलोचना करने पर भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विपक्ष का काम है कि अगर सरकार कुछ गलत कर रही है तो उसे हाईलाइट करे, लेकिन ये लोग सिर्फ नेगेटिव बातें करते हैं. अब मुझे बताइए, अगर शशि थरूर किसी अच्छी बात की तारीफ करते हैं तो कांग्रेस के सदस्य उसे स्वीकार नहीं कर सकते. शशि थरूर कई बार सांसद रह चुके हैं. सुप्रिया श्रीनेत, जिन्होंने कभी चुनाव नहीं जीता, सिर्फ टीवी चैनलों पर दिखती हैं, उन्हें ऐसी बातें कहने का क्या अधिकार है? यह सब गांधी परिवार के कहने पर हो रहा है.

दिल्ली ब्लास्ट पर इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर भड़की अग्निमित्रा पॉल

यह भी पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट पर इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए. अगर आप ऐसे आतंकवादियों को ‘गुमराह युवा’ कह रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह देश आपके लिए सही जगह है. अगर आप उन्हें ‘सही रास्ता’ दिखाना चाहते हैं, तो आपको उन्हें पाकिस्तान ले जाना चाहिए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें