दिल्ली के बाद केजरीवाल के मन में पंजाब सरकार को लेकर डर, विधायकों और मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली बुरी हार के बाद अब केजरीवाल पंजाब की सरकार को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बड़ा क़दम उठाने जा रहे है। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल पंजाब के विधायकों संग जल्द बैठक करने वाली है। इससे पहले कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा ने इस बात का दावा किया था की आप के बड़ी संख्या में विधायक उके संपर्क में है।

दिल्ली के बाद केजरीवाल के मन में पंजाब सरकार को लेकर डर, विधायकों और मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित थे। नतीजों में पार्टी को करारी हार का सामने पड़ा, पार्टी अपने पहले चुनाव में जितनी सीट हासिल किया था अब उससे भी कम सीट पार्टी के खाते में आई है और सबसे बड़ी बात यह रही कि आतिशी को छोड़कर पार्टी के सभी दिग्गज नेता को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के विधायकों और मंत्रियों के साथ मंगलवार को एक अहम बैठक करेंगे। इस दौरान भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

 

कांग्रेस नेता के दावे के बाद बुलाई गई बैठक 

दिल्ली के सियासी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें पंजाब के विधायक और मंत्री शामिल होंगे। यह बैठक खासतौर पर पार्टी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है, क्योंकि दिल्ली चुनावों में मिली हार पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। इसके अलावा, यह बैठक राज्य के कुछ कांग्रेस नेताओं की रिपोर्ट के बाद हो रही है, जिन्होंने दावा किया कि वे आम आदमी पार्टी के करीब 20 विधायकों के संपर्क में हैं। ऐसा दावा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने किया है।


दिल्ली के विधायकों संग भी तय की रणनीति 

इससे पहले रविवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगामी रणनीति को लेकर दिशा-निर्देश दिए। केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक के बाद विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वे मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस बैठक को लेकर कालकाजी सीट से विधायक आतिशी ने एक्स पर लिखा, "अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। सभी विधायकों को जनता की सेवा करने का निर्देश दिया। भाजपा ने वादा किया है कि पहली कैबिनेट में महिलाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह देने का प्रस्ताव पास करेंगे, और 8 मार्च से हर महिला के खाते में ये पैसे आने शुरू होंगे। हम भाजपा से यह वादा पूरा करवाएंगे।"


उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रही। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें