कुख्यात तस्कर सतप्रीत सत्ता पर एक्शन, पंजाब पुलिस के आग्रह पर इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस
पंजाब के नशा विरोधी अभियान में बड़ा कदम—कुख्यात तस्कर सतप्रीत सत्ता पर इंटरपोल का शिकंजा कस गया है. सवाल यह है कि क्या यह कार्रवाई उस विशाल ड्रग साम्राज्य का पर्दाफाश करेगी, जो परदे के पीछे अब भी सक्रिय है?
Follow Us:
पंजाब सरकार ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है. कनाडा में रह रहे कुख्यात ड्रग तस्कर सतप्रीत सिंह थियाड़ा उर्फ सत्ता के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सतप्रीत सिंह, जो कि जिला नवांशहर के गांव बंगा का रहने वाला है, नशा तस्करी के कई मामलों में शामिल पाया गया है.
कौन है सतप्रीत सत्ता?
सत्ता, जो नवांशहर के गांव बंगा के मूल निवासी हैं, 2007 से 2013 तक पंजाब में सक्रिय रहे. उस समय भोलाह नामक कुख्यात 6,000 करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट ने राज्य में आतंक फैला रखा था, और सत्ता के उस रैकेट से संबंधों की जांच चल रही है. उनकी मुलाकात कई राजनीतिक शख्सियतों से हुई—उनकी पहचान इसी संदर्भ में और गहरी हो गई.
ब्लू कॉर्नर नोटिस
ब्लू कॉर्नर नोटिस इंटरपोल द्वारा जारी एक विशेष सूचना होती है, जिसका उद्देश्य किसी व्यक्ति की पहचान, ठिकाना, या गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करना होता है—अभी तक गिरफ्तारी या गिरफ्तारी की मांग नहीं उठाई जाती. यह केवल जानकारी हासिल करने का एक कदम है, पर इसने सत्ता को अब एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी के रूप में पदोन्नत कर दिया है.
क्या यह सिर्फ शुरुआत है?
जांचकर्ताओं का मानना है कि सत्ता सिर्फ एक कड़ी है, लेकिन खून में घुला हवाला नेटवर्क और विशाल ड्रग श्रंखला—जो कनाडा, अरब देशों, यूएई और पश्चिम एशिया में फैल चुका है—उसके आगे कई खतरनाक कनेक्शन्स हो सकते हैं. पंजाब पुलिस ने ऐसे कई मामलों में रेड कॉर्नर और ब्लू कॉर्नर नोटिस का सहारा लिया है, लेकिन यह कार्रवाई अपना असर तभी दिखा सकेगी जब हमें पता चले कि सत्ता उस बड़े नेटवर्क की गहराई में किस खतरनाक कड़ी का हिस्सा है.
दिल से संदेश
यह सिर्फ एक “डॉन” का मामला नहीं है, यह पंजाब और देश के युवाओं के भविष्य का सवाल है. हर ब्लू कॉर्नर नोटिस एक छोटी जीत है, पर यह जीत तभी मजबूत हो पाएगी जब जांच, कानून और न्याय—तीनों मिलकर काम करें. यही वह उम्मीद है जो सच्चाई को सामने लाएगी.
अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और मुख्य आरोपियों को पकड़ने की दिशा में एक अहम कदम है. पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए कड़ी और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें