टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप: मिट्ठू मदान को नवजोत कौर सिद्धू का कानूनी नोटिस, एक हफ्ते में माफी की मांग
नवजोत कौर ने साथ ही यह आरोप लगाया कि मीडिया में उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनका असली संदर्भ बदल दिया गया.
Follow Us:
पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा मोड़ सामने आया है. कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष मिट्ठू मदान को कानूनी नोटिस भेजा है.
टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप
यह नोटिस मिट्ठू मदान की ओर से उनके खिलाफ हाल ही में की गई बयानबाजी के कारण भेजा गया है.
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने नोटिस में कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मिट्ठू मैदान सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि डॉ. नवजोत कौर को निष्कासित किए जाने के बाद जिला प्रधान मिट्ठू मदान ने दावा किया था कि 2017 में कई लोगों से टिकट दिलाने के बदले 10 से 15 लाख रुपए तक की रकम ली गई और यह राशि कथित तौर पर नवजोत कौर सिद्धू की ओर से ली गई थी. मिट्ठू मदान ने कहा कि उनके पास इस संबंध में पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं और जल्द ही वह पूरी सूची सार्वजनिक करेंगे.
आरोप पूरी तरह बेबुनियाद: नवजोत कौर
वहीं, इससे पहले मंगलवार को पटियाला में मीडिया से बात करते हुए नवजोत कौर ने कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं, जो लगातार कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "अगर हम सरकार बनाना चाहते हैं, तो इन 4-5 लोगों को किनारे करना होगा. ये लोग कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं. मुझे बिना वजह सस्पेंड किया गया, जबकि मैंने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे."
सीएम बनने पर बड़ा बयान
उन्होंने यह भी दावा किया कि उनसे पूछा गया कि जब पूरा पंजाब उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में चाहता है, तो वह क्यों सामने नहीं आतीं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "क्योंकि मेरे पास 500 करोड़ रुपए नहीं हैं. सीएम बनने के लिए जितने पैसे इकट्ठे किए जाते हैं, हमारे पास वह 500 करोड़ नहीं होते. हम तो खुले हैं, सिद्धू जी की आय की जांच करा लो, सब साफ है."
यह भी पढ़ें
नवजोत कौर ने साथ ही यह आरोप लगाया कि मीडिया में उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनका असली संदर्भ बदल दिया गया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें