Advertisement

AAP नेता सत्येंद्र जैन का दावा, दिल्ली सरकार बंद करने जा रही 250 मोहल्ला क्लीनिक

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के समय से चल रहे राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। उनके इस बयान पर आप नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के समय से चल रहे राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। उनके इस बयान पर आप नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिक्रिया दी है। जैन का कहना है कि ये क्लीनिक सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए खोले थे, इन्हें बंद करना गलत है।  


दिल्ली सरकार का निर्णय उचित नही

सत्येंद्र जैन ने कहा कि भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। ये क्लीनिक दिल्ली की जनता के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने खोले थे, जहां बुनियादी सुविधाएं, डॉक्टर की सेवाएं, मुफ्त दवाइयां और 365 टेस्ट फ्री किए जाते हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में करीब 500 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे। बीजेपी सरकार अब 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने जा रही है, जो गलत है। उन्हें तो और क्लीनिक खोलने चाहिए।


रेंट की जगह का हवाला देना गलत 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश जारी कर कहा था कि दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त जगह है। वहां पर जरूरत के मुताबिक प्राथमिक जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें मालूम हुआ कि लगभग 250 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जो कि किराये पर चल रहे हैं।

उन्होंने दावा किया था कि यह मोहल्ला क्लीनिक कागजों में चल रहे हैं। पिछली आप सरकार के समय से इसका 20 से 25 हजार रुपये हर महीने किराये का भुगतान हो रहा है। इसके अलावा उन्हें मुफ्त बिजली दी जाती है। हम ऐसे मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →