सीमा हैदर पर युवक ने किया हमला, घर में घुसकर गला दबाने की कोशिश-थप्पड़ भी मारे; बोला- मेरे ऊपर काला जादू किया
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर शनिवार की रात एक अज्ञात युवक ने सीमा हैदर के घर में घुसकार उस पर जानलेवा हमला करने के प्रयास किया. इस दौरान हमलावर युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

Follow Us:
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रहीं पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग तेज़ हो गई है. इस बीच शनिवार की रात एक अज्ञात युवक ने सीमा हैदर के घर में घुसकार उस पर जानलेवा हमला करने के प्रयास किया. इस दौरान हमलावर युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान जो प्राथमिक जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक हमलावर युवक की पहचान गुजरात निवासी तेजझ झानी के तौर पर हुई है. उसने दावा किया है कि सीमा हैदर द्वारा उसपर कला जादू किया गया है.
जानकारी के अनुसार, हमलवार तेजझ झानी पहले गुजरात से दिल्ली आया फिर वो रबूपुरा पहुंचा. इस दौरान युवक सीमा हैदर के दरवाज़े पर हल्ला करते हुए उसके दरवाज़े पर पैर मारे और फिर अंदर घुसा और सीमा हैदर को देखते हुए उसका गला दबाने लगा. सीमा ने जैसे ही शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग जुटे और उसे बचते हुए हमलावर युवक को पकड़ा और पुलिस को घटना जानकारी दी. पुलिस ने फ़िलहाल युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
कोतवाली प्रभारी के मुताबिक हमलवार युवक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है, युवक का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को इस घटना के बारें जानकारी दे दी है. वही पुलिस के पूछताछ में झानी ने दावा किया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सीमा के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है.
दो साल से भारत में रह रही है सीमा हैदर
बताते चले कि सीमा हैदर साल 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई थी. उसने दावा किया था कि ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए उसे ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्रेम हुआ और तभी उसने पाकिस्तान छोड़कर भारत आने का फ़ैसला लिया. वही दूसरी तरफ सीमा के वकील एपी सिंह का कहना है कि अब सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है. हाल के दिनों में ही उसने भारत में एक बेटी को जन्म दिया है. बहरहाल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानियों ने वीजा रद्द कर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया था. तभी मांग उठाने लगी की सेमा हैदर कब वापिस जाएगी लेकिन अभी उसका मामला राष्ट्रपति के पास लंबित है जिसके चलते वो फ़िलहाल भारत में रह रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें