छोटे लड़के ने ठुकराया प्रपोजल, Teacher बनी हैवान, लिया खौफनाक बदला, मामला बना चर्चा का विषय
एक महिला टीचर ने 10 साल छोटे लड़के से शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर खौफनाक कदम उठा लिया. लड़के के इनकार से नाराज टीचर ने बदला लेने के लिए सनसनीखेज हरकत कर डाली. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में हैरानी के साथ गुस्सा भी देखा जा रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Follow Us:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बेहद शर्मनाक और डरावनी घटना सामने आई है. उम्र में 10 साल बड़ी एक स्कूल शिक्षिका ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने वाले युवक से बदला लेने के लिए हदें पार कर दीं. शिक्षिका ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवक और उसकी मां को कार में अगवा कर लिया, फिर स्कूल ले जाकर उनके साथ जमकर मारपीट की. पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. संजीवनी नगर पुलिस ने मां-बेटे की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और आरोपी जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं. यह घटना समाज में महिलाओं के अपराधों और बदले की भावना पर सवाल खड़े कर रही है.
सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात
ग्वारीघाट निवासी 32 वर्षीय शांतनु घोष प्राइवेट जॉब करता है. उसकी सोशल मीडिया पर धनवंतरी नगर स्थित क्षितिज मॉडल स्कूल की शिक्षिका रानू शर्मा (42 वर्ष) से मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई, और रानू ने करीब एक साल पहले शादी का प्रस्ताव रखा था. शांतनु ने उम्र के फासले का हवाला देकर साफ मना कर दिया. इसके अलावा, 2022 में रानू को आर्थिक तंगी के समय शांतनु ने 50 हजार रुपये दिए थे, लेकिन बाद में वह बार-बार पैसे मांगने लगी. दिसंबर 2024 में शांतनु ने दूसरी युवती से शादी कर ली, जिससे रानू बुरी तरह नाराज हो गई.
बदले की आग
21 मई 2025 की रात रानू शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धनवंतरी नगर चौक पर शांतनु और उसकी मां को निशाना बनाया. वे लोग जबरदस्ती BMW कार में उन्हें बिठा ले गए. फिर सीधे क्षितिज मॉडल स्कूल पहुंचे. स्कूल की ऊपरी मंजिल पर बने बालकनी में रानू और उसके साथी- रवि सिन्हा, अभिषेक पाठक, शुभम कुशवाहा समेत अन्य ने शांतनु और उसकी मां पर हमला बोल दिया. घंटों चली मारपीट के दौरान उन्होंने गालियां दीं, थप्पड़ मारे और मुक्के बरसाए. पूरा हादसा मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया गया.
सोशल मीडिया पर बदनामी का खेल
मारपीट का वीडियो बनाकर रानू ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसमें शांतनु और उसकी मां को बुरी तरह पीटते हुए दिखाया गया है, जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है. वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे शांतनु का परिवार बदनामी के डर से डर गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे शेयर कर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, "शिक्षिका होकर ऐसा अपराध? समाज का क्या होगा?" पुलिस ने वीडियो को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है.
एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार
मां-बेटे ने संजीवनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रानू शर्मा, रवि सिन्हा, अभिषेक पाठक, शुभम कुशवाहा और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया. एसपी ने कहा कि आरोपी फरार हैं, लेकिन जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. फोन रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से जांच की जा रही है. परिवार ने बताया कि रानू पहले भी धमकियां देती रही थी. विपक्ष ने सरकार पर कानून-व्यवस्था फेल होने का आरोप लगाया है.
यह घटना दिखाती है कि रिजेक्शन पर बदला लेना कितना खतरनाक हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसिक स्वास्थ्य और जागरूकता की कमी से ऐसे मामले बढ़ रहे हैं. एनजीओ ने महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए काउंसलिंग सेंटर खोलने की मांग की. शांतनु का परिवार न्याय की उम्मीद में है और कह रहा है, "हमने कभी बुरा नहीं सोचा, लेकिन बदला इतना क्रूर?" यह केस पूरे देश के लिए चेतावनी है कि प्यार में ना कहना हक है, लेकिन हिंसा कभी समाधान नहीं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें