एक मस्जिद शहीद की, हम… दिल्ली धमाके से लेकर CJI पर जूता फेंकने तक, ओवैसी ने दिया बड़ा बयान
Owaisi Statement: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिद से लेकर दिल्ली ब्लास्ट और सीजेआई पर जूता फेंकने तक पर टिप्पणी की है.
Follow Us:
AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान बहुत ही तीखे होते हैं. ओवैसी जब भी बोलते हैं तो उनके बयानों पर खूब राजनीति की जाती है. बीजेपी ओवैसी पर सिर्फ़ मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाती है, वहीं, महागठबंधन AIMIM को बीजेपी की 'बी' टीम कहती हैं. अभी हाल ही में बिहार में ओवैसी की पार्टी ने पाँच सीटों पर क़ब्ज़ा किया. इस जीत से ओवैसी चर्चा में तो हैं ही, इसके अलावा ओवैसी ने मस्जिद को लेकर अब एक ऐसा बयान दे दिया है कि विवाद खड़ा हो गया है.
दिल्ली धमाका, मस्जिद और CJI पर जूता फेंकने तक पर ओवैसी की टिप्पणी
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर भी टिप्पणी की, और लाला क़िले के पास हुए धमाके तक का ज़िक्र किया. ओवैसी ने मुसलमानों के साथ नाइंसाफ़ी का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘लोग मुसलमानों को निशाना बनाते हैं और हमसे वफ़ादारी का सर्टिफेकेट माँगते हैं… हमने बहुत कुछ झेला है और कल भी बहुत कुछ झेलेगा, लेकिन हमने कभी अपने देश से नफ़रत नहीं की. अगर वो मुसलमानों को दबा रहे हैं तो भारत का कमजोर कर रहे हैं. अगर आप मुसलमानों को नफ़रत की नज़र से देखेंगे और उनके साथ नाइंसाफ़ी करेंगे तो भारत एक विकसित देश कैसे बनेगा..?’
CJI पर जूता फेंकने को लेकर ओवैसी की टिप्पणी
ओवैसी ने सीजेआई पर जुता फेंकने के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘मस्जिद (बाबरी मस्जिद-रामजन्म भूमि) पर फ़ैसला हमारे पक्ष में नहीं था, क्या किसी मुसलमान ने कोर्ट में किसी जज पर जूता फेंका? वास्तव में जूता फेंकने वाले को कुछ नहीं कहा गया, क्योंकि वह बहुसंख्यक समुदाय का था.’
दिल्ली धमाके पर भी ओवैसी का बयान
ओवैसी ने दिल्ली में लाल क़िले के पास ब्लास्ट करने वाले आतंकियों पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, ‘शिक्षण संस्थानों में बैठकर बम बनाने की साज़िश रची जाती है तो हम कड़ी निंदा करेंगे. ज़ालिम जो मदरसे का एक कमरा नहीं बना सकते, आमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठते हैं, 14 लोग मारे गए, जिनमें हिंदू और मुसलमान दोनों थे. हमें ऐसे सभी लोगों की सख़्त निंदा करनी चाहिए, जो मुल्क का दुश्मन है, हमारा दुशमन है. अगर इस तरह की हरकतें होंगी तो हम इन ज़ालिमों को खुली छूट दे रहे हैं, जो चाहे करना है कर लो.’
बाबरी विध्वंस पर ओवैसी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें
AIMIM चीफ़ ओवैसी ने मस्जिद का ज़िक्र करते हुए आगे कहा, 'जो लोग सोच रहे हैं कि मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बना देंगे, तो तुम भूल जाओ, तुम्हारी नस्लें खत्म हो जाएंगी, हम खत्म हो जाएंगे, जब तक दुनिया बाकी रहेगी, हिंदुस्तान में मुसलमान एक बाइज्जत हिंदुस्तानी बनकर रहेगा. हम जम्हूरियत के दायरे में लड़ेंगे, अपनी मस्जिदों को बचाएंगे...तुम एक मस्जिद को शहीद करे, लेकिन हम लाखों मस्जिदों को आबाद करेंगे.’
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें