हिंदू नव वर्ष के मौके पर दिल्ली विधानसभा में होने जा रहा ऐतिहासिक आयोजन
दिल्ली विधानसभा एक ऐतिहासिक पाल का साक्षी बनने जा रही है। दरअसल पहली बार हिंदू नव वर्ष को विधानसभा में स्तर पर मनाने की तैयारियां जोरो से चल रही है।
30 Mar 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
03:57 AM
)
Follow Us:
दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी का राज चल रहा है। मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता फुल एक्शन मोड में अपने काम में जुटी हुई है। इस बीच दिल्ली विधानसभा एक ऐतिहासिक पाल का साक्षी बनने जा रही है। दरअसल पहली बार हिंदू नव वर्ष को विधानसभा में स्तर पर मनाने की तैयारियां जोरो से चल रही है। इसके लिए दिल्ली विधानसभा के पूरे परिसर और भवन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। साथ ही इस खास मौके पर मशहूर गायक कैलाश खेर और उनके बैंड को विशेष रूप से आमंत्रित किए गए है। जिनके द्वारा दिए गए कार्यक्रम इस पल को और भी यादगार बनाएंगे।
कौन-कौन होगा आयोजन में शामिल
हिंदू नव संवत्सर के मौके पर हो रहे इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के पीछे का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सम्मान करते हुए मौजूदा दूर की नई पीढ़ी से इसको अवगत कराना है। इस कार्यक्रम में 2500 से 3000 के बीच लोग शामिल हो सकते हैं।
पहली बार हो रहा इस तरह का आयोजन
हिंदू नव वर्ष के मौके पर पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है पहले कभी किसी सरकार ने हिंदू नव वर्ष को विधानसभा के अंदर इस स्तर पर नहीं मनाया था। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी 30 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसके अंतर्गत हिंदू नव वर्ष, नवरात्रि और अन्य हिंदू त्योहारों को विशेष रूप से मनाने की योजना है। अब हर साल दिल्ली विधानसभा में इसी तरीके से हिंदू फेस्टिवल वीक मनाया जाएगा जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा मिल सकें।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें