Advertisement

दिवाली से पहले बुजुर्गों को तोहफा, हरियाणा सरकार ने पेंशन में की बढ़ोतरी

Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार का मकसद साफ है राज्य का कोई भी बुजुर्ग ऐसा न हो जिसे बुढ़ापे में पैसों की तंगी झेलनी पड़े. यही वजह है कि पेंशन को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है ताकि बुजुर्गों को अपने मासिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सहयोग का संदेश है.

Source: Pension Scheme

Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार ने इस बार दिवाली से पहले बुजुर्गों को एक बहुत ही खास तोहफा दिया है. प्राइवेट कंपनियों में काम करने वालों को तोहफे उनकी कंपनियों से मिलते हैं और सरकारी कर्मचारियों को सरकार से, लेकिन इस बार राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी खुशी की खबर आई है. सरकार ने पेंशन की रकम बढ़ा दी है, जिससे बुजुर्गों को हर महीने ज़्यादा पैसे मिलेंगे. यह फैसला 1 नवंबर 2025 से लागू होगा, यानी इसके बाद मिलने वाली पेंशन की रकम बढ़ी हुई होगी. सरकार का कहना है कि यह कदम बुजुर्गों की आर्थिक मदद और सम्मान के लिए उठाया गया है.

अब हरियाणा में मिलेगी 3200 रुपये महीना पेंशन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में यह बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों के सम्मान और भलाई के लिए लगातार काम कर रही है. इससे पहले जनवरी 2024 में पेंशन को 2750 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया था और अब इसमें और 200 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. यानी अब बुजुर्गों को हर महीने 3200 रुपये पेंशन मिलेगी. एक साल के अंदर कुल 450 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो बुजुर्गों के लिए राहत की बात है.

बुजुर्गों के लिए राहत और आत्मनिर्भरता

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वृद्धावस्था पेंशन और सरकारी नौकरी से जुड़ी योजनाएं हरियाणा की समाज सेवा की दो बड़ी मजबूत नींव हैं. बढ़ी हुई पेंशन सिर्फ पैसों की मदद नहीं है, यह बुजुर्गों की जिंदगी में आत्मनिर्भरता और सम्मान भी लाएगी. इससे बुजुर्गों को हर महीने के खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी और वे अपनी जरूरतों को खुद पूरा करने में सक्षम होंगे. यह फैसला उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जिनके पास कोई और आमदनी का साधन नहीं है.

दिवाली से पहले लिया गया संवेदनशील फैसला

दिवाली का त्योहार खुशियों और तोहफों का मौका होता है, और सरकार ने यह फैसला बिलकुल सही समय पर लिया है. यह सिर्फ एक सरकारी घोषणा नहीं, बल्कि बुजुर्गों के लिए सच्चा दिवाली गिफ्ट है. इस फैसले से साफ होता है कि सरकार समाज के सबसे अनुभवी और ज़रूरतमंद वर्ग को लेकर गंभीर और संवेदनशील है। ऐसे फैसले न सिर्फ बुजुर्गों को आर्थिक राहत देते हैं, बल्कि उन्हें यह अहसास भी दिलाते हैं कि सरकार उनके साथ है.

सरकार का उद्देश्य, कोई बुजुर्ग न रहे परेशान

हरियाणा सरकार का मकसद साफ है राज्य का कोई भी बुजुर्ग ऐसा न हो जिसे बुढ़ापे में पैसों की तंगी झेलनी पड़े. यही वजह है कि पेंशन को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है ताकि बुजुर्गों को अपने मासिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सहयोग का संदेश है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →