Advertisement

अचानक फट गया तोप का गोला,महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, दो अग्निवीर शहीद

महाराष्ट्र के नासिक में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक तोप का गोला फटने के कारण दो अग्निवीर शहीद हो गए हैं।

महाराष्ट्र के नसिक में सेना के हथियार को लोड़ करते वक्त हादसे की एक बड़ी घटना सामने आई है। जिसमे दो अग्निवीर जवानों के शहीद होने की खबर है। इस हादसे में शहीद होने वाले इन दोनों जवानों के नाम गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शिट हैं।

इस तरह से हुआ ये हादसा


दरअसल इस हादसे को लेकर जो खबर अभी तक सामने आ रही है वो हैरान करने वाली है। दरअसल अधिकारियों के मुताबिक अग्निवीरों की एक टीम ट्रक में तोप के गोले लोड कर रही थी। जिनमे से अचानक एक गोला फट गया। जिसमे उस वक्त दो अग्निवीर जवान घायलहो गए। जिसके बाद उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से हर कोई हैरान है।

अधिकारी ने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।सेना के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय सेना ने दुर्घटना के सही कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू की है।

प्रशिषण के लिए आए थे दोनो अग्निवीर


हादसे के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक हादसे में शहीद हुए दोनों अग्निवीर महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण लेने के लिए हैदराबाद से आए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE