मक्का से आया पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान, आतंकवाद पर भारत की बात को मिला मुस्लिम उम्मा का समर्थन!
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की मुस्लिम उम्मा ने भी कड़ी निंदा की है. मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने मक्का से आतंकवाद के ख़िलाफ़ बड़ा संदेश दिया है.

पहलगाम में हुआ हमला जघन्य: MWL
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले की मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) ने कड़े शब्दों में निंदा की है. इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसे लेकर पूरे विश्व में आक्रोश है. MWL ने इस हमले को मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध करार देते हुए कहा है कि इस्लामी दुनिया आतंकवाद और हिंसा को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करती.
मुस्लिम वर्ल्ड लीग के जनरल सेक्रेटेरिएट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि MWL और पूरा इस्लामी जगत हर प्रकार के आतंकवाद और उग्रवाद को अस्वीकार करता है, चाहे वह किसी भी औचित्य, धर्म या संस्कृति के नाम पर क्यों न किया गया हो. संगठन ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
MWL ने भारत के प्रधानमंत्री की सऊदी अरब यात्रा के दौरान जारी संयुक्त बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें आतंकवाद के विरुद्ध कड़े संदेश दिए गए थे. इस बयान में न केवल पहलगाम हमले की निंदा की गई थी, बल्कि आतंकवाद और उसके वित्तपोषण के खिलाफ भारत-सऊदी अरब की साझेदारी की भी सराहना की गई थी. दोनों देशों ने सीमा-पार आतंकवाद की भी आलोचना की और आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त कर दोषियों को सजा दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई. इससे पहले MWL के सेक्रेटी जनरल की पीएम मोदी से उनके सऊदी अरब दौरे के दौरान मुलाकात भी हुई थी.
मोदी सरकार में बदली मुस्लिम दुनिया की राय
बीते कुछ वर्षों में भारत की विदेश नीति में आए बदलावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए रणनीतिक प्रयासों के चलते वैश्विक मुस्लिम समुदाय, खासकर अरब देशों और इस्लामी संगठनों का भारत के प्रति नजरिया बदलता दिखाई दे रहा है. इसका ताजा उदाहरण मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा है.
मोदी सरकार की प्रभावी विदेश नीति
मोदी सरकार की विदेश नीति ने पिछले एक दशक में खाड़ी देशों के साथ भारत के रिश्तों को नए मुकाम तक पहुंचाया है. सऊदी अरब, यूएई, कतर जैसे देशों के साथ व्यापार, सुरक्षा, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ा है. भारत अब सिर्फ एक व्यापारिक साझेदार ही नहीं, बल्कि रणनीतिक और वैचारिक सहयोगी के रूप में भी देखा जा रहा है.
पीएम मोदी का तीसरा सऊदी अरब दौरा
पहलगाम आतंकी हमले से पहले प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे. ये उनका तीसरा दौरा था. हालांकि पहलगाम हमले के बाद उन्हें अपना यह दो दिवसीय दौरा छोटा करना पड़ा और वो 23 अप्रैल की सुबह तड़के लौट आए.
Statement from the #MuslimWorldLeague: pic.twitter.com/M7TiUvrULA
— Muslim World League (@MWLOrg_en) April 23, 2025
मुस्लिम उम्मा का बदला नजरिया
एक समय था जब वैश्विक मुस्लिम संगठन कश्मीर मुद्दे पर भारत की आलोचना करते थे, लेकिन अब परिप्रेक्ष्य बदल रहा है. पाकिस्तान द्वारा इस्लाम और जिहाद के नाम पर आतंक को जायज ठहराने की कोशिशों पर भी अब कई मुस्लिम देश सवाल उठाने लगे हैं.
In Jeddah, His Excellency Sheikh Dr. @MhmdAlissa , #MohammedAlissa, Secretary-General of the Muslim World League (MWL) and Chairman of the Organization of Muslim Scholars, met with His Excellency Mr. Narendra Modi, Prime Minister of India. During the meeting, they discussed and… pic.twitter.com/humRc0EPSV
— Muslim World League (@MWLOrg_en) April 23, 2025