योगी सरकार की बड़ी सौगात, यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर जल्द होगी भर्ती!
लेखपाल भर्ती की अधिसूचना (विज्ञप्ति) जारी होने की भी लगभग समय-सीमा तय मानी जा रही है. माना जा रहा है कि PET रिजल्ट के बाद जनवरी 2026 में लेखपाल भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सकती है
Follow Us:
Government Job: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश, जो देश का सबसे बड़ा राज्य है, वहां लेखपाल बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों का इंतज़ार अब खत्म हो सकता है. प्रदेश सरकार ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में लेखपाल के हजारों खाली पद हैं और इन्हें भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. यह भर्ती UPPET (उत्तर प्रदेश प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट) के रिजल्ट आने के बाद शुरू की जाएगी. इसलिए जो भी छात्र-छात्राएं लेखपाल बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है.
लेखपाल कौन होता है?
लेखपाल को आम भाषा में पटवारी भी कहा जाता है. यह एक बेहद ज़िम्मेदारी वाला पद होता है. किसी भी गांव या क्षेत्र में ज़मीन की माप-जोख होना, जमीन से जुड़े रिकॉर्ड संभालना, किसानों की जमीन से जुड़े कागज़ात तैयार करना और सरकारी योजनाओं से जुड़े कई काम लेखपाल ही करता है. यानी लेखपाल जमीन से जुड़े मामलों का स्थानीय स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी होता है.
यूपी में लेखपाल के कितने पद स्वीकृत हैं?
उत्तर प्रदेश में लेखपाल की संख्या काफी बड़ी है. पूरे प्रदेश में 30 हजार से अधिक लेखपाल पद स्वीकृत हैं. एक उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, प्रदेश के राजस्व विभाग के अधीन कुल 30,837 पद सृजित हैं. इनमें से लगभग 22 हजार से ज्यादा लेखपाल पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसका मतलब है कि प्रदेश में ज़मीन से जुड़े कामों का बड़ा हिस्सा इन कर्मचारियों द्वारा संभाला जा रहा है.
कितने पद खाली हैं?
अब सबसे बड़ा सवाल कितने पद खाली है तो, उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7,994 पद खाली पड़े हुए हैं. यह संख्या काफी बड़ी है और इसी वजह से भर्ती की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। विभाग की ओर से इन सभी पदों के लिए अधियाचन (यानी रिक्त पदों की सूची) यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भेज दिया गया है. यानी प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है.
UPPET रिजल्ट के बाद शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
राजस्व विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद अब गेंद UPSSSC के पाले में है. जानकारी के अनुसार आयोग चाहता है कि पहले UPPET 2025 का रिजल्ट जारी किया जाए, क्योंकि लेखपाल की भर्ती अब PET स्कोर के आधार पर ही की जाती है. विभागीय सूत्रों के अनुसार PET का रिजल्ट दिसंबर 2025 के आखिर तक जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट आने के बाद आयोग लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर सकता है.
कब आ सकती है लेखपाल भर्ती की विज्ञप्ति?
लेखपाल भर्ती की अधिसूचना (विज्ञप्ति) जारी होने की भी लगभग समय-सीमा तय मानी जा रही है. माना जा रहा है कि PET रिजल्ट के बाद जनवरी 2026 में लेखपाल भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो सकती है. इसके बाद 2026 में ही पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए जो भी छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब PET और लेखपाल भर्ती दोनों की तैयारी पर पूरा ध्यान देना चाहिए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement