Advertisement

धर्म नगरी काशी में नवरात्र को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, नहीं होगी मांस की बिक्री

वाराणसी नगर निगम की तरफ से आदेश दिया गया है कि इस नवरात्र के दरम्यान नगर निगम क्षेत्र में मांस-मछली की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी।

28 Mar, 2025
( Updated: 28 Mar, 2025
02:43 PM )
धर्म नगरी काशी में नवरात्र को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, नहीं होगी मांस की बिक्री
धर्म नगरी काशी में नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में ख़ास तैयारी चल रही है तो वही दूसरी तरफ वाराणसी नगर निगम ने भी पवन पर्व को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नगर निगम की तरफ से आदेश दिया गया है कि इस नवरात्र के दरम्यान नगर निगम क्षेत्र में मांस-मछली की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी। 

 

धार्मिक भावना का रखा जाएगा ध्यान 

मांस-मछली की दुकानों को बंद करने का फैसला नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। धार्मिक नगरी काशी की परंपराओं और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। नगर निगम ने साफ किया है कि अगर कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। काशी को सनातन संस्कृति का केंद्र माना जाता है, जहां नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से होती है। ऐसे में इस आदेश को श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के सम्मान में लिया गया निर्णय बताया जा रहा है।


पहले भी जारी हुआ था ऐसा आदेश 

इससे पहले नगर निगम ने जनवरी में ऐसा आदेश जारी किया था। नगर निगम ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब मंदिर से दो किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी तरह की मांस-मछली की दुकान खोले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, स्थानीय दुकानदारों ने इस फैसले का विरोध किया है। इस संबंध में नगर निगम ने दुकानदारों को नोटिस भी भेजा था, जिस पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई थी। नोटिस में यह कहा गया था कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन दुकानों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है और इनमें कोई लाइसेंस भी नहीं है। इसके अलावा, इन दुकानों में साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा गया था।


वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने बताया था, "पिछले साल सदन और कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में कोई भी मांस या मांसाहारी उत्पादों की दुकान नहीं होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें