UP के इस शहर में 250 एकड़ में बनेगा फिनटेक पार्क, रोजगार देने के लिए CM योगी का मेगा प्लान तैयार

UP: औद्योगिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि यह परियोजना न केवल निवेश बढ़ाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को देश के डिजिटल फाइनेंस मैप पर मजबूत स्थान दिलाने में भी सक्षम होगी. फिनटेक पार्क से राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और यह युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए आकर्षक अवसर प्रस्तुत करेगा.

Author
21 Jan 2026
( Updated: 21 Jan 2026
10:01 AM )
UP के इस शहर में 250 एकड़ में बनेगा फिनटेक पार्क, रोजगार देने के लिए CM योगी का मेगा प्लान तैयार
Image Source: Social Media

UP Fintech Park: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य को नई पीढ़ी की डिजिटल अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसके तहत यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-11 में 250 एकड़ भूमि पर फिनटेक पार्क विकसित किया जाएगा. यह केवल एक आईटी पार्क नहीं बल्कि एक पूर्ण फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम के रूप में तैयार किया जा रहा है. सरकार का मानना है कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश को देश के प्रमुख फिनटेक हब के रूप में स्थापित करेगी.

फिनटेक पार्क: बैंकिंग से ब्लॉकचेन तक का हब

सेक्टर-11 का फिनटेक पार्क बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, इंश्योरटेक, इन्वेस्टटेक, Fintech SaaS और अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं से जुड़ी कंपनियों के लिए एक साझा मंच उपलब्ध कराएगा. यहां वित्तीय सेवाओं से जुड़ी सभी आधुनिक तकनीकों को एक ही परिसर में विकसित और स्थापित किया जाएगा. इसका उद्देश्य स्टार्टअप से लेकर बड़ी वैश्विक कंपनियों तक को निवेश के लिए आकर्षित करना है.

UP में बनेगा देश का सबसे बड़ा एडवांस कम्प्यूट डेटा सेंटर, AM Green Group करेगा 2.25 लाख करोड़ का निवेश

लोकेशन और कनेक्टिविटी का लाभ

फिनटेक पार्क की सबसे बड़ी ताकत इसकी लोकेशन है. यह यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधे जुड़ा है और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बेहद करीब स्थित है. एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बन जाएगा. दिल्ली-एनसीआर से बेहतर कनेक्टिविटी के चलते यहां आने वाली कंपनियों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर परिचालन में सुविधा मिलेगी.

परियोजना की रूपरेखा और योजना

इस फिनटेक पार्क को धरातल पर उतारने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है.इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंसी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है. डीपीआर में फिनटेक पार्क के इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश मॉडल, रोजगार क्षमता और चरणबद्ध विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार डीपीआर पूरी होते ही निवेशकों के लिए प्लॉट आवंटन और अन्य प्रक्रियाओं का रोडमैप सार्वजनिक किया जाएगा.

रोजगार सृजन और युवा अवसर

योगी सरकार इस परियोजना को रोजगार सृजन से जोड़कर देख रही है. फिनटेक पार्क के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के हजारों नए अवसर पैदा होंगे. बैंकिंग टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल पेमेंट सिस्टम और फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे सेक्टरों में युवाओं को रोजगार मिलेगा. सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की प्रतिभाएं दूसरे राज्यों में पलायन करने की बजाय यहां ही वैश्विक स्तर का काम करें.

उच्च मूल्य वाले सेक्टर में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व

योगी सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश को केवल परंपरागत उद्योगों तक सीमित नहीं रखा जाएगा. आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर और अब फिनटेक जैसे हाई-एंड सेक्टर में प्रदेश को अग्रणी बनाया जाएगा. सेक्टर-11 का फिनटेक पार्क इसी नीति का हिस्सा है, जहां नीति और नीयत दोनों स्पष्ट दिखाई देती हैं.

आर्थिक और निवेश संभावनाएं

यह भी पढ़ें

औद्योगिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि यह परियोजना न केवल निवेश बढ़ाएगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को देश के डिजिटल फाइनेंस मैप पर मजबूत स्थान दिलाने में भी सक्षम होगी. फिनटेक पार्क से राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और यह युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए आकर्षक अवसर प्रस्तुत करेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें