Advertisement

चेन्नई में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहने से 9 मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के तिरुवल्लूर के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग का एक आर्च अचानक से गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ है. खबरों के मुताबिक, एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहने से उसमें दबकर 9 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं कई मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जिस इमारत में यह हादसा हुआ है. वह थर्मल पावर प्लांट बताया जा रहा है. 

इमारत की छत ढहने से बड़ा हादसा 

रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के तिरुवल्लूर के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग का एक आर्च अचानक से गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 4 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, बाकी 5 अन्य ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना पर अस्पताल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल कई अन्य लोगों का इलाज जारी है. 

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव ने अस्पताल का दौरा किया 

घटना के बाद तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव डॉक्टर के. राधा कृष्ण और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने घायल मजदूरों से मिलने के लिए सरकारी अस्पताल का दौरा किया. अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ, जब पीड़ित मजदूर प्लांट में चल रहे निर्माण कार्य में लगे हुए थे. इसी दौरान बिल्डिंग का आर्च का ढांचा ढह गया, जिसके नीचे दबने से 9 मजदूरों ने दम तोड़ दिया. 

घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के लिए सहायता राशि की घोषणा की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि 'तमिलनाडु के चेन्नई में एक इमारत के ढहने से हुई दुर्घटना से दुखी हूं. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवार के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और घायलों को भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.'

घटना की जांच में जुटी पुलिस 

इस मामले में अवाडी पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 'घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. हमें जानकारी मिली है कि उत्तरी चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर एक दुखद घटना घटी है, जहां शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पीड़ितों को उत्तरी चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, दुर्घटना का सही कारण क्या कुछ रहा, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल बचाव और राहत अभियान जारी है. अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →