50 साल की गुड़िया बेगम 14वीं बार बनी मां ! UP के हापुड़ का मामला
गुड़िया बेगम के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है जबकि छोटे बेटे की उम्र 3 साल है। अब महिला ने 14वीं बार एक बेटी को जन्म दिया है। 14 वें बच्चे को जन्म देने वाली गुड़िया बेगम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। फ़िलहाल डॉक्टर ने बताया है कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Follow Us:
मौजूदा दौर में भले ही ताजमहल को प्रेम की निशानी के तौर पर नहीं बल्कि ग़ुलामी की निशानी के तौर पर देखा जाने लगा हो, इसका नाम बदलकर तेजोमहालय करने की मांग उठती हो, इसके मंदिर होने का दम भरा जाता हो, गंगाजल लेकर कुछ लोग इसकी इमारत पर डालते हुए दिखाई पड़ते हों लेकिन आज भी जब इतिहास के पन्ने पलटकर देखेंगे तो रटी रटाई एक ही बात मिलेगी की शाहजहां ने मुमताज़ की याद में ताजमहल बनवाया था। इतिहास के ही पन्नों को और पलटेंगे तो ये भी मिलता है कि "शाहजहां की पत्नी मुमताज़ अपने 14वें बच्चे गौहर आरा को जन्म देते वक़्त मर गई थीं। 17 जून 1631 में मुमताज़ ने इसी बच्चे की डिलीवरी के दौरान दम तोड़ दिया था।
इतिहास गवाह इस बात का भी है कि "मुमताज़ अपने 19 साल के वैवाहिक जीवन में 10 साल से ज़्यादा समय गर्भवती ही रहीं थी " उस वक्त की इन बातों को पढ़ना आज हम सबको बेहद चौंकाता है, लेकिन जरा सोचिये कि आज जब हम सब 21वी सदी में रह रहे हैं तो भी एक महिला ने 14वें बच्चे को जन्म देकर डॉक्टर्स तक को हैरान कर दिया।
एक तरफ भारत में जनसंख्या विस्फोट एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की मांग उठ रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश के हापुड़ में रहने वाले इमामुद्दीन की पत्नी ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है। इमामुद्दीन की पत्नी गुड़िया बेगम की उम्र 50 साल है और 50 साल की उम्र में वो 14वीं बार मां बनी है। महिला ने सरकारी एंबुलेंस 108 में अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया। जिस वक़्त महिला के घर में 14वीं बार ये ख़ुशियां आई उस वक़्त उसका सबसे बड़ा बेटा जिसकी उम्र 22 साल है वो साथ में मौजूद था।
गुड़िया बेगम के सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है जबकि छोटे बेटे की उम्र 3 साल है। अब महिला ने 14वीं बार एक बेटी को जन्म दिया है।14 वें बच्चे को जन्म देने वाली गुड़िया बेगम की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। फ़िलहाल डॉक्टर ने बताया है कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
यूपी में एक मुस्लिम के घर आए 14वे बच्चे को लेकर अब एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग तेज़ी से उठाई जा रही है। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट के वकील ने तंज कसते हुए लिखा- गुड़िया का 14वां बच्चा प्रतिदिन 90,000 बच्चे पैदा हो रहे हैं सबसे बड़ी समस्या है जनसंख्या विस्फोट 02 करोड़ घर बनता है, 10 करोड़ बेघर पैदा हो जाते हैं 02 करोड़ रोजगार मिलता है, 10 करोड़ बेरोजगार बढ़ जाते हैं, हम दो हमारे दो लागू नहीं हुआ तो देश बर्बाद हो जाएगा।