20 लाख की रिश्वत लेते महिला सब-इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, डॉक्टर से 40 लाख की वसूली का था सौदा
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट और 3 कांस्टेबल व एक अन्य को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Follow Us:
दिल्ली पुलिस की वर्दी एक बार फिर शर्मसार हो गई है. पश्चिम विहार इलाके में भ्रष्टाचार निरोधक टीम (Anti-Corruption Branch) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट, तीन कांस्टेबल्स और एक अन्य शख्स को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये मामला एक डॉक्टर से जबरन वसूली और शारीरिक उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित डॉ. नीरज, जो शिक्षा से जुड़ी एक कंसल्टिंग फर्म चलाते हैं, ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के अनुसार, पुलिसकर्मी विशाल छिल्लर दो अन्य व्यक्तियों के साथ उनके ऑफिस पहुंचे. उस समय डॉ. नीरज अपने दो कर्मचारियों के साथ मौजूद थे.
नीरज का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने ऑफिस में लगे CCTV कैमरे का कनेक्शन काट दिया और गिरफ्तारी की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की. इसके बाद उन्हें जबरन एक SUV में बैठाकर पीरागढ़ी स्थित एक पुलिस बूथ ले जाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई.
40 लाख में तय हुआ था सौदा
इस बीच, नीरज का जानकार अजय कश्यप वहां पहुंचा और "मामला सुलझाने" के बहाने बातचीत में शामिल हुआ. अजय ने 40 लाख रुपये में सौदा तय करवाया. नीरज ने बताया कि उन्होंने अजय को दो चेक दिए, जिनमें से एक 6.5 लाख रुपये का था. साथ ही अजय ने 10.5 लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में जमा कराए और 4 लाख रुपये नीरज के दोस्त ने कैश में दिए.
इस तरह कुल 20 लाख रुपये की पहली किश्त अदा की गई. बचे हुए 20 लाख रुपये बाद में देने की बात कहकर नीरज को छोड़ा गया.
रंगे हाथ पकड़ी गई टीम
जैसे ही अगली किश्त की मांग की गई, डॉ. नीरज ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से संपर्क किया. योजनाबद्ध तरीके से टीम ने आरोपी पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों में सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट, कांस्टेबल विशाल छिल्लर समेत कुल 5 लोग शामिल हैं.
जांच जारी, बड़े खुलासों की उम्मीद
यह भी पढ़ें
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें