Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में 156 कैदी होंगे रिहा, 6 महिला कैदी भी शामिल, जानिए कहां से कितने कैदियों को मिलेगी आज़ादी

मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस साल 156 कैदी जेल से रिहा होंगे. इनमें उम्रकैद की सजा काट रहे 6 महिला कैदी भी शामिल हैं. जेल विभाग की रिहाई नीति के तहत यह विशेष माफी दी जा रही है, जिसमें बलात्कार और पॉक्सो मामलों के दोषियों को छूट नहीं मिलती.

Meta_AI

देश 5 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की परंपरा अनुसार दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर की जेलों में अच्छे आचरण वाले कैदियों को समय से पहले रिहा करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है.

मध्य प्रदेश से 156 कैदी होंगे रिहा

मध्य प्रदेश सरकार की विशेष रिहाई नीति के अंतर्गत इस स्वतंत्रता दिवस पर 156 कैदी रिहा किए जाएंगे, जिनमें 6 महिला कैदी भी शामिल हैं. यह सभी बंदी उम्रकैद की सजा काट रहे थे और अच्छे आचरण तथा पात्रता के आधार पर इन्हें रिहाई दी जा रही है.

गौरतलब है कि बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, और गंभीर अपराधों के दोषियों को इस विशेष माफी का लाभ नहीं दिया जाता.

किन जेलों से कितने कैदी होंगे रिहा

जेल का नाम -रिहा होने वाले कैदियों की संख्या

भोपाल सेंट्रल जेल- 25, रीवा सेंट्रल जेल- 19, सतना जेल-17, सागर सेंट्रल जेल-14, उज्जैन सेंट्रल जेल-14, नर्मदापुरम जेल-11, बाकी शादी अन्य जिलों की जेलों से होंगे रिहा.

इन बंदियों को जेल में रहते हुए विभिन्न हुनर और तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि रिहाई के बाद वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें. प्रशिक्षण में टेलरिंग, कारपेन्ट्री, भवन निर्माण, लौह कारीगरी, आदि शामिल हैं.

हर साल 5 अवसरों पर दी जाती है विशेष रिहाई, भारत सरकार द्वारा साल में 5 विशेष अवसरों पर पात्र बंदियों को रिहा किया जाता है

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी)

अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल)

स्वतंत्रता दिवस (5 अगस्त)

गांधी जयंती (2 अक्टूबर)

राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस (15 नवंबर)

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का विषय: "नया भारत"

2025 के स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम "नया भारत" रखी गई है, जो देश के बदलते स्वरूप, विकास, और आत्मनिर्भरता की भावना को दर्शाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →