1026 अधिकारी, 10 ड्रोन, 5 वज्र वाहन, छावनी में तब्दील प्रयागराज !

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 रास्तों और सीमावर्ती ज़िलों में भी अभेद्द सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है। आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद से तो सारी सुरक्षा एजेंसी और ज़्यादा सतर्क हो गई हैं।

Author
11 Jan 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:18 PM )
1026 अधिकारी, 10 ड्रोन, 5 वज्र वाहन, छावनी में तब्दील प्रयागराज !

महाकुंभ का आग़ाज़ हो चुका है। देशभर के साधु संतों ने संगम नगरी की तरफ कूच करना शुरू कर दिया है। अधिकतर साधु समाज प्रयागराज पहुंच भी चुका है। प्रयागराज का नजारा पूरी तरह से बदल चुका है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि पिछले कुंभ के मुकाबले इस कुंभ में आने वाले सभी श्रद्घालुओं की संख्या लगभग दोगुनी रहने वाली है यानि 50 करोड़ के आसपास। इस हिसाब से देखे तो एक दिन में ही कई कई करोड़ लोग संगम नगरी में कदम रखेंगे।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि और शायद ख़ुशी भी कि प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 रास्तों और सीमावर्ती ज़िलों में भी अभेद्द सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है। आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद से तो सारी सुरक्षा एजेंसी और ज़्यादा सतर्क हो गई हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सीएम योगी भी बारिकी से नजर बनाए हुए हैं। 


सुरक्षा ऐसी है जैसे प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीएम के आदेश का पालन करते हुए प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 7 सड़क रास्तों और उन रास्तों पर पड़ने वाले 8 जनपदों में आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इसके लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं जिनमे कुल 1026 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।


इनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी/मुख्य आरक्षी और 76 महिला आरक्षी शामिल हैं। इसमें 113 होमगार्ड/पीआरडी के जवान और 3 सेक्शन PAC को नियुक्त किया गया है । इसके अलावा कुल 5 वज्र वाहन, 10 ड्रोन एवं 04 एंटी सबोटाज टीम (AS Check Team) भी 24 घंटे इन मार्गों की निगरानी कर रही है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैद है और उसकी गवाह हैं ये तस्वीरें।

यह भी पढ़ें


दुकान दुकान जाकर पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मुआयना कर रहे हैं, लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। उन्हें भरोसा भी दिला रहे हैं कि सुरक्षा मुस्तैद है और बाकि आप भी सहयोग करें, इसी के साथ ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं भी किसी भी कोने में कोई संदिग्ध चीज तो नहीं है। बहरहाल, महाकुंभ को लेकर जिस भी तरह की तैयारियां चल रही हैं वो तो NMF News आपको ग्राउंड जीरो से एक एक तस्वीर दिखा ही रहा है, ऐसी ही कुछ तस्वीरों के साथ आपको छोड़े जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें