7 बच्चों समेत 10 की मौत... राजस्थान के दौसा में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप हुई हादसे का शिकार
राजस्थान के दौसा जिले के वापी थाना क्षेत्र में खाटू श्याम से लौट रही पिकअप वैन कंटेनर से टकरा गई. हादसे में 7 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. सभी श्रद्धालु यूपी के एटा जिले के असरौला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Follow Us:
राजस्थान के दौसा में बुधवार की सुबह बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का सफर अचानक मातम में बदल गया. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप एक बड़े ट्रक से टकरा गई. इस दर्दनाक टक्कर में 7 मासूम बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में 7–8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटनास्थल का मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु मंगलवार को खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गए थे. देर रात दर्शन के बाद सभी पिकअप वाहन से अपने गांव लौट रहे थे. बुधवार की सुबह जैसे ही यह वाहन दौसा जिले की सीमा में पहुंचा, सामने से आ रहे एक भारी ट्रक से इसकी भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. पिक अप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे थे. ये सभी यूपी के एटा जिले के असरौला के बताए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने की मदद
गांव वालों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालने में मदद की. कई लोग पिकअप में फंसे हुए थे, जिन्हें लोहे की रॉड और औजारों की मदद से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. एसपी सागर राणा ने खुद घटना स्थल का निरीक्षण किया और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की. उन्होंने बताया कि हादसे में 7 बच्चे और 3 महिलाएं अपनी जान गंवा चुकी हैं. बाकी घायलों का इलाज जारी है.
पुलिस का बयान
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रक और पिकअप दोनों तेज रफ्तार में थे. हाईवे पर ओवरटेक करने की कोशिश में यह टक्कर हुई. हालांकि, सटीक कारण का पता लगाने के लिए हादसे की गहन जांच की जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि दौसा का यह हादसा केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए कभी न भरने वाला जख्म है जिन्होंने अपने अपनों को खो दिया. खाटू श्याम से लौटते श्रद्धालुओं की खुशियां पलक झपकते मातम में बदल गईं. अब जरूरत है कि ऐसे हादसों से सबक लिया जाए और सड़क पर जिम्मेदाराना ढंग से सफर किया जाए, ताकि किसी और का सफर अधूरा न रह जाए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें