कौन हैं IAS शिशिर जो एक आदेश पर बाइक से ही निकल पड़े ?
45 करोड़ सनातनियों की सुरक्षा के लिए Yogi ने उतारे ऐसे धाकड़ अधिकारी, ठंड में बाइक पर ले रहे जायजा ! चलिये आपकी मुलाक़ात उनसे कराते हैं और उनके बारे में और विस्तार से आपको बताते हैं।
Follow Us:
महाकुंभ 2025 का हर्षोल्लास के साथ आग़ाज़ हो चुका है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं ने पहले अमृत स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया। सूत्र बताते हैं कि इस अमृत स्नान में शामिल होने के लिए लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ आई और सबसे खास बात प्रशासन की मुस्तैदी ऐसी थी इस अमृत स्नान में किसी को तिनके भर की भी दिक़्क़त नहीं हुई। जैसे ही जरा सी भीड़ बढ़ी वैसे ही योगी के धाकड़ अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। तभी तो एक अधिकारी मोटरसाइकिल पर तो दूसरे स्कूटी पर ही भ्रमण करने के लिए निकल गये। तीसरे तो घोड़ों पर सवार होकर भ्रमण करने लगे। मानकर चलिये योगी ने अपने जिन भरोसेमंद अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है वो श्रद्धालुओं के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में शामिल हुए 3.5 करोड़ श्रद्धालु ! व्यवस्था में तिनके भर की भी दिक़्क़त ना आये ये देखने के लिए। मोटरसाइकिल से ही जायज़ा लेने पहुंच गये योगी ‘रत्न’ शिशिर सिंह ! स्कूटी से मुआयना करते दिखाई दिये मृत्युंजय कुमार ! तो वहीं DIG महाकुंभ घोड़ों पर हुए सवार
महाकुंभ में दिन पर दिन श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती जा रही है, ऐसे में योगी प्रशासन ने भी पूरी ताक़त झोंक रखी है, कहीं से किसी को कोई दिक़्क़त ना आये इसके लिए अलग अलग तरकीबें निकालकर अफ़सर जायज़ा ले रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उत्तरप्रदेश सरकार में सूचना निदेशक IAS शिशिर सिंह मोटरसाइकल पर सवार होकर चेकिंग करते हुए नज़र आये। आम आदमी की तरह जब वो बाइक पर मुआयना करने के लिए निकले तो लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और उसके बाद से ही उनकी जमकर तारीफ़ की जा रही है।
जिसने भी वीडियो देखा उसे ऐसा लगा जैसे योगी के निर्देश का पालन करना कोई सही मायने में सूचना निदेशक शिशिर से सीखे। आपको बता दें शिशिर सिंह को योगी रत्न के नाम से भी जाना जाता है। शिशिर सिंह को जो लोग जानते हैं वो बताते हैं कि ये ऐसे अधिकारी हैं जो 24x7 प्रो एक्टिव मोड़ में रहते हैं। इन्हें जानने वाले ये भी कहते हैं कि इन्हें देखकर ही लगता है कि ऐसे कुछ लोग रीढ़ वाले होते हैं किसी शासन व्यवस्था में।
एक तरफ़ मोटरसाइकल पर बैठकर भ्रमण करने वाले शिशिर सिंह के बारे में आपने जाना, दूसरी तरफ़ अब जरा स्कूटी पर सवार होकर महाकुंभ का जायज़ा लेने वाले मृत्युंजय कुमार को भी देख लीजिये जिनकी तस्वीरों को शेयर करते हुए यशवंत सिन्हा ने लिखा- ये महाकुंभ सीएम योगी द्वारा पूरी ताक़त झोंकने के लिए भी जाना जाएगा। योगी बाबा ने अपने ख़ास अफसरों को कुंभ में न सिर्फ़ कैम्प करा दिया है बल्कि “जागते रहो” की तर्ज पर “भागते रहो” का नारा आज़माने को कह दिया है। सूचना निदेशक शिशिर और मीडिया एडवाइज़र मृत्युंजय को बाइक स्कूटी पर कुंभ में भागते हुए इन तस्वीरों में आप देख पहचान सकते हैं।
सिर्फ यही नहीं महाकुंभ 2025 में ADG, DIG और SSP ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले रखी है, पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में घूम घूमकर भ्रमण कर रहे हैं। DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी तो घोड़ों पर सवार होकर मुआयना करते दिखे। साफ है महाकुंभ को सफल बनाने के लिए योगी और उनकी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें