Baghpat हादसे में 7 लोगों की गई जान, Akhilesh ने की जांच की मांग तो क्या बोले CM Yogi ?
Maha Kumbh के बीच यूपी के जिला बागपत से आई दुखद खबर, जैन समुदाय के धार्मिक आयोजन के दौरान मंच टूटन से सात लोगों की गई जान तो अखिलेश यादव ने की जांच की मांग तो वहीं सीएम योगी ने क्या कहा ?
Follow Us:
एक तरफ जहां तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जहां हर रोज लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जिसे योगी सरकार अच्छी तरह से मैनेज भी कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ जिला बागपत से मंगलवार की सुबह सुबह ही एक ऐसे दर्दनाक हादसे की खबर आई।जहां बड़ौत में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंच टूट जाने से सात लोगों की जान चली गई। जिस पर सीएम योगी ने भी तुरंत एक्शन ले लिया।और जिला प्रशासन को राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
दरअसल बागपत के बड़ौत इलाके में पिछले 30 सालों से भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर जैन निर्वाण महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। इस बार श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के ग्राउंड पर इस महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसके लिए बांस बल्लियों के सहारे करीब 65 फीट ऊंचा मान स्तंभ मंच बनाया गया था।लेकिन मंच से लेकर ग्राउंड तक।श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि लकड़ी से बनी मंच की सीढ़ियां टूट कर गिर गईं। जिससे इस कदर भगदड़ मची कि देखते ही देखते सात लोगों की जान चली गई और 75 से ज्यादा लोग घायल हो गये। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है जिस कॉलेज के ग्राउंड पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस कॉलेज के ग्राउंड में कुछ ही दिनों पहले मिट्टी का भराव किया गया था।लेकिन मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की वजह से बल्लियां दबाव नहीं झेल पाईं। और मंच टूट गया। जिसमें दबने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि सत्तर से ज्यादा लोग घायल हो गये।जिनमें कई पुलिस वाले भी शामिल हैं। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। तो वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र बड़ौत में हुए हादसे को लेकर बीजेपी विधायक और योगी सरकार में मंत्री केपी मलिक भी मौके पर पहुंच कर लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
स्थानीय विधायक होने के नाते केपी मलिक जहां मौके पर पहुंचे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ में व्यस्त सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को जैसे ही बागपत हादसे की खबर लगी। उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। और एक ट्वीट में लिखा।"जनपद बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि बहुत ही दुःखद है, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें"
सीएम योगी ने जहां अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के आदेश दिये हैं तो वहीं दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि। "बड़ौत, बागपत में जैन समुदाय के एक धार्मिक समारोह मे हुआ हादसा बेहद दुखद है, यूपी सरकार इसे गंभीरता से ले और सबसे पहले हादसे का शिकार हुए लोगों को राहत पहुंचाते हुए, अच्छे-से-अच्छा उपचार सुनिश्चित करें, शासन-प्रशासन के स्तर पर सुरक्षा मानकों की जो भूल हुई है, उसकी सघन जांच हो और जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई हो और ऐसे रक्षात्मक सुधार किये जाएं, जिनसे भविष्य में ऐसे हादसे न हों, ऐसे हादसों के लिए सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है"
देश की राजधानी दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर बागपत में हुए इस हादसे की अखिलेश यादव ने जहां शासन प्रशासन स्तर पर जांच कराने की मांग की है तो वहीं सीएम योगी ने तुरंत हादसे का संज्ञान लेकर शासन प्रशासन को सख्ती के साथ राहत बचाव कार्य में लगे रहने का निर्देश दे दिया है। फिलहाल इस हादसे में खबर लिखे जाने तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बागपत से NMF NEWS के लिए विनीत कौशिक रिपोर्ट
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement