Advertisement

शादी नवंबर में है? अगले 30 दिन में इन 20 गलतीयों से बचें और पाएं चमकती त्वचा, डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह

नवंबर में शादी होने वाली दुल्हनों के लिए त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी है. अगले 30 दिन में की गई छोटी-छोटी गलतियां त्वचा को फीकी और मुहांसों वाली बना सकती हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट ने खासतौर पर 20 ऐसी आम गलतियों की पहचान की है, जिन्हें अगर आप टालें और सही स्किनकेयर रूटीन अपनाएं, तो आपकी त्वचा शादी तक ग्लोइंग और दमकती रहेगी.

04 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:02 AM )
शादी नवंबर में है? अगले 30 दिन में इन 20 गलतीयों से बचें और पाएं चमकती त्वचा, डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह

शादी का मौसम आते ही हर दुल्हन की चाहत होती है कि वह अपने खास दिन पर सबसे खूबसूरत और चमकदार दिखे. लेकिन शादी की तैयारियों के बीच त्वचा की देखभाल को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. डर्मेटोलॉजिस्ट्स का कहना है कि शादी से 30 दिन पहले गलत स्किनकेयर रूटीन, तनाव या गलत खानपान आपकी त्वचा को डल, बेजान या पिंपल्स से भरा बना सकता है. सही देखभाल और कुछ गलतियों से बचने से आप वह ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं, जो हर किसी का ध्यान खींच ले.

इस लेख में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद और अन्य स्किन एक्सपर्ट्स की सलाह पर आधारित 20 ऐसी गलतियां बताई जा रही हैं, जिनसे आपको हर हाल में बचना चाहिए. साथ ही, हर गलती से बचने के लिए प्रैक्टिकल टिप्स भी दिए गए हैं, ताकि आपकी त्वचा शादी के दिन दमकती रहे.

1. आखिरी समय पर नए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें

नया फेस वॉश, क्रीम या सीरम ट्राई करना शादी से 30 दिन पहले बंद करें. डर्मेटोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, किसी भी नए प्रोडक्ट को त्वचा के लिए एडजस्ट होने में 2-3 हफ्ते लगते हैं. अगर प्रोडक्ट सूट न करे, तो पिंपल्स, रैश या इरिटेशन हो सकता है. अपनी पुरानी, भरोसेमंद स्किनकेयर रूटीन पर टिके रहें. अगर नया प्रोडक्ट यूज करना ही हो, तो पहले पैच टेस्ट करें.

2. रेटिनॉल या हार्श एक्सफोलिएंट्स का उपयोग बंद करें

रेटिनॉल, AHA/BHA या स्क्रब जैसे एक्सफोलिएटिंग प्रोडक्ट्स शादी से कम से कम 7-10 दिन पहले बंद कर दें. ये त्वचा को सेंसिटिव बना सकते हैं, जिससे मेकअप सही नहीं बैठता. अगर आप रेटिनॉल यूज कर रही हैं, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से पूछकर हल्का मॉइश्चराइजर यूज करें.

3. सनस्क्रीन को कभी न छोड़ें

हर दिन SPF 30+ या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं, चाहे आप घर में ही क्यों न हों. UV किरणें पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां बढ़ाती हैं. हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन रीअप्लाई करें, खासकर अगर बाहर हों. फिजिकल सनस्क्रीन (जिंक ऑक्साइड युक्त) चुनें, जो कम इरिटेशन दे.

4. शादी के तनाव को इग्नोर न करें

वेडिंग प्लानिंग का स्ट्रेस हार्मोनल बदलाव लाता है, जिससे पिंपल्स, डार्क सर्कल्स या डल स्किन हो सकती है. रोज 10-15 मिनट मेडिटेशन, योगा या सैर करें. डीप ब्रीदिंग भी तनाव कम करती है. त्वचा को रिलैक्स रखने के लिए कूलिंग मास्क यूज करें. 

5. पानी की कमी न होने दें

दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं. डिहाइड्रेशन से त्वचा बेजान और रूखी दिखती है. हायलुरॉनिक एसिड युक्त सीरम या मॉइश्चराइजर लगाएं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखे. नारियल पानी या नींबू पानी भी अच्छा ऑप्शन है. 

6. जंक फूड और शराब से परहेज करें

ऑयली फूड, फ्राइड स्नैक्स और शराब त्वचा को डिहाइड्रेट करते हैं और पिंपल्स बढ़ाते हैं. हरी सब्जियां, फल, नट्स और ओमेगा-3 युक्त भोजन जैसे सैल्मन खाएं. विटामिन C और E से भरपूर फूड्स स्किन ग्लो बढ़ाते हैं. 

7. आखिरी मिनट में फेशियल न करवाएं

शादी से 3-5 दिन पहले फेशियल करवाने से बचें. डीप एक्सट्रैक्शन से लाल निशान या इंफेक्शन हो सकता है. इसके बजाय, 2-3 हफ्ते पहले हाइड्रेटिंग फेशियल करवाएं. 

8. केमिकल पील्स या माइक्रोनीडलिंग से बचें

ये ट्रीटमेंट्स कम से कम 4-6 हफ्ते पहले करवाएं. शादी से 30 दिन पहले इनसे रिकवरी का समय नहीं मिलता, जिससे स्किन रेड या सेंसिटिव हो सकती है. 

9. बॉडी स्किनकेयर को नजरअंदाज न करें

चेहरे के साथ-साथ गर्दन, पीठ और बाहों की त्वचा भी चमकनी चाहिए. हफ्ते में 2 बार माइल्ड स्क्रब और मॉइश्चराइजर यूज करें. बॉडी पॉलिशिंग 2 हफ्ते पहले करवाएं. 

10. नींद की कमी न होने दें

7-8 घंटे की नींद त्वचा के लिए जरूरी है. कम नींद से डार्क सर्कल्स और डलनेस बढ़ती है. रात को सोने से पहले स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें. 

11. DIY मास्क या घरेलू नुस्खों से बचें

नींबू, बेकिंग सोडा या हल्दी के घरेलू मास्क से इरिटेशन हो सकता है. डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह से साइंटिफिक प्रोडक्ट्स यूज करें. 

12. मेकअप ट्रायल को न भूलें

शादी से 2 हफ्ते पहले मेकअप ट्रायल करें. नए प्रोडक्ट्स से एलर्जी या ब्रेकआउट का रिस्क रहता है. वॉटरप्रूफ मेकअप चुनें. 

13. एक्सरसाइज को रुकने न दें

रोज 20-30 मिनट योगा, वॉक या कार्डियो करें. ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है. 

14. विटामिन सी सीरम को न छोड़ें

विटामिन सी ब्राइटनिंग और पिगमेंटेशन कम करने में मदद करता है. इसे 2-3 महीने पहले शुरू करें और नियमित यूज करें. 

15. होंठ और अंडर-आई केयर न भूलें

लिप बाम और अंडर-आई क्रीम रोज लगाएं. डार्क सर्कल्स के लिए कंसीलर ट्रायल पहले करें. 

16. वर्कआउट के बाद स्किन साफ न करना

पसीने से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं. वर्कआउट के तुरंत बाद माइल्ड क्लींजर से चेहरा धोएं. 

17. डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह न लेना

30 दिन पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर पर्सनलाइज्ड स्किनकेयर प्लान बनाएं. पिंपल्स या पिगमेंटेशन के लिए ट्रीटमेंट शुरू करें. 

18. लास्ट मिनट बॉटॉक्स या फिलर्स से बचें

बॉटॉक्स या फिलर्स 6 हफ्ते पहले करवाएं. आखिरी समय में सूजन या अननेचुरल लुक हो सकता है. 

19. स्मोकिंग या ज्यादा कैफीन न लें

सिगरेट और कॉफी त्वचा को डिहाइड्रेट करते हैं. इन्हें कम करें या छोड़ दें. ग्रीन टी पिएं. 

20. स्किनकेयर रूटीन में कंसिस्टेंसी न रखना

क्लेंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग रोज करें. रूटीन चेंज न करें, वरना ग्लो प्रभावित होगा. 

डर्मेटोलॉजिस्ट्स की अतिरिक्त सलाह

यह भी पढ़ें

  • हाइड्रेशन मास्क: हफ्ते में 1 बार हाइड्रेटिंग शीट मास्क यूज करें.  
  • सप्लीमेंट्स: विटामिन D और बायोटिन लेने से त्वचा और बालों को फायदा होता है.  
  • मेकअप रिमूवल: रात को मेकअप जरूर हटाएं, ताकि पोर्स क्लॉग न हों.  
  • सनबर्न से बचें: बाहर जाते समय हैट या छाता यूज करें. 

डर्मेटोलॉजिस्ट्स की सलाह है कि 30 दिन में मेंटेनेंस और हाइड्रेशन पर फोकस करें. अगर कोई स्किन इश्यू हो, तो तुरंत एक्सपर्ट से मिलें. इन टिप्स को फॉलो करें और अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत और चमकदार दिखें. हैप्पी वेडिंग!

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें