अचानक चक्कर आना या सिर घूमना हो सकता है Vertigo का संकेत! जानें इस गंभीर बीमारी के लक्षण और समाधान
बार-बार चक्कर आना एक साधारण लक्षण नहीं है. यह वर्टिगो या अन्य किसी गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है. अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो खुद इलाज करने की बजाय डॉक्टर से परामर्श लें और जांच कराएं. सही समय पर इलाज लेकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
Follow Us:
अगर आपको बिना किसी खास वजह के बार-बार चक्कर आते हैं या लगातर सिर घूमता महसूस होता है, तो इसे सिर्फ कमजोरी या थकान समझकर नजरअंदाज़ न करें. यह वर्टिगो (Vertigo) नामक समस्या का संकेत हो सकता है. वर्टिगो एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को लगता है कि उसके आसपास की चीजें घूम रही हैं, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं हो रहा होता.
Vertigo क्या है?
Vertigo कोई बीमारी नहीं, बल्कि एक लक्षण है जो कई बीमारियों से जुड़ा हो सकता है. यह मुख्य रूप से इनर ईयर (कान के भीतरी हिस्से) या सेंट्रल नर्वस सिस्टम की समस्या के कारण होता है. इसमें संतुलन बिगड़ सकता है और चलते समय गिरने का खतरा भी रहता है.
वर्टिगो के प्रमुख लक्षण
- अचानक चक्कर आना या सिर घूमना
- संतुलन का बिगड़ना या गिरने का डर
- मतली या उल्टी
- कानों में आवाजें (टन टन या घंटी जैसी आवाज़)
- सिर को हिलाने पर समस्या बढ़ना
- चलने या खड़े होने में असहजता
- आंखों की मूवमेंट पर नियंत्रण में दिक्कत
किन कारणों से होता है Vertigo?
- Vertigo के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
- BPPV (Benign Paroxysmal Positional Vertigo): सिर की पोजीशन बदलने से चक्कर आना
- Meniere’s Disease: इनर ईयर में फ्लूड का असंतुलन
- Vestibular Neuritis या Labyrinthitis: कान में संक्रमण के कारण नसों की सूजन
- Migraine: माइग्रेन से भी सिर चक्कर खा सकता है
- Brain Tumor या Stroke: गंभीर मामलों में ब्रेन संबंधी कारण
डॉक्टर से कब करें संपर्क?
अगर आपको बार-बार चक्कर आते हैं, साथ में देखने या सुनने में दिक्कत हो, चलने में परेशानी हो, या बेहोशी जैसी स्थिति बने, तो ये संकेत मेडिकल इमरजेंसी के हो सकते हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.
- इलाज और प्रबंधन
- Vertigo का इलाज उसके कारण पर निर्भर करता है. कुछ सामान्य उपायों में शामिल हैं:
- फिजिकल थेरेपी (Vestibular rehabilitation therapy)
- दवाइयां (जैसे मेक्लिज़िन, डाइमेन्हाइड्रिनेट आदि)
- जीवनशैली में बदलाव – पर्याप्त नींद, तनाव कम करना, अचानक सिर की गति से बचाव
- BPPV के लिए Canalith repositioning maneuvers
- सर्जरी (गंभीर मामलों में)
बचाव के कुछ उपाय
- बहुत तेज़ी से सिर या शरीर की स्थिति न बदलें
- पानी भरपूर पिएं, डिहाइड्रेशन से बचें
- पर्याप्त नींद लें
- स्ट्रेस को नियंत्रित रखें
- अगर वर्टिगो पहले हो चुका है तो डॉक्टर के बताए व्यायाम करते रहें
बार-बार चक्कर आना एक साधारण लक्षण नहीं है. यह वर्टिगो या अन्य किसी गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है. अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो खुद इलाज करने की बजाय डॉक्टर से परामर्श लें और जांच कराएं. सही समय पर इलाज लेकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement