Advertisement

नवरात्रि अष्टमी 2025 : मां महागौरी के लिए नारियल की खीर, सात्विक भोग की स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी

नवरात्रि अष्टमी 2025 (30 सितंबर) पर मां महागौरी को नारियल की खीर चढ़ाएं. 25 मिनट की आसान रेसिपी. सात्विक और कन्या पूजन के लिए बेस्ट. मां की कृपा से घर में सुख-शांति आएगी!

नवरात्रि का आठवां दिन यानी अष्टमी, मां महागौरी की पूजा का खास दिन है. 30 सितंबर 2025 को मां को नारियल की खीर का भोग चढ़ाकर उनकी कृपा पाएं. मां महागौरी शुद्धता और शांति की देवी हैं, और नारियल की खीर (Coconut Kheer) उनका फेवरेट सात्विक भोग है. ये खीर व्रत में भी खा सकते हैं, और कन्या पूजन में प्रसाद के तौर पर बांट सकते हैं. रेसिपी इतनी आसान है कि 25 मिनट में तैयार हो जाएगी. चलो, जानते हैं मां की पूजा का महत्व और खीर बनाने का स्टाइलिश तरीका!

अष्टमी का स्पेशल दिन

मां महागौरी नवरात्रि के आठवें दिन पूजी जाती हैं, जो बैल पर सवार हैं और त्रिशूल-डमरू पकड़े रहती हैं. इनका रंग मोर नीला (Peacock Blue) है, जो शुद्धता और मोक्ष का प्रतीक है. अष्टमी पर कन्या पूजन होता है, जहां 9 छोटी लड़कियों को भोग बांटा जाता है. नारियल की खीर इस दिन की परंपरा है, क्योंकि नारियल शुद्धता और पूर्णता दर्शाता है. मां को ये भोग चढ़ाने से घर में सुख-शांति आती है.

नारियल की खीर क्यों है बेस्ट भोग?

नारियल की खीर सात्विक, हल्की और क्रीमी होती है, जो व्रत के लिए परफेक्ट है. इसमें कोई तामसिक चीज (प्याज-लहसुन) नहीं होती, और ये दक्षिण भारत में खास पॉपुलर है. नारियल का फ्रेश स्वाद मां महागौरी की शुद्धता से मेल खाता है. कन्या पूजन में भी ये बच्चों को पसंद आता है. ये पाचन के लिए भी अच्छी है और बनाने में टाइम नहीं लेती.

स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी

सामग्री : 1 कप कद्दूकस किया ताजा नारियल, 4 कप फुल फैट दूध, 1/2 कप चीनी (या गुड़ व्रत के लिए), 2-3 इलायची, 1 चम्मच घी, 10-12 काजू-बादाम (कटे), चुटकी केसर (ऑप्शनल).  

बनाने का तरीका :

  1. पैन में 1 चम्मच घी गर्म करें, काजू-बादाम भूनकर निकाल लें.  
  2. उसी घी में कद्दूकस नारियल डालें, हल्का ब्राउन होने तक भूनें.  
  3. 4 कप दूध उबालें, भुना नारियल डालकर 10-15 मिनट धीमी आंच पर पकाएं.  
  4. चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं, गाढ़ा होने तक हिलाएं.  
  5. आंच बंद करें, भुने नट्स और केसर डालें. ठंडा या गर्म सर्व करें.  

टाइम : 25 मिनट. टिप  :व्रत के लिए सेंधा नमक यूज करें, चावल या सबुदाना भी ऐड कर सकते हैं.

अष्टमी भोग और कन्या पूजन

सुबह स्नान कर मोर नीले कपड़े पहनें. मां की मूर्ति को फूल, चंदन, अक्षत से सजाएं. थाली में नारियल की खीर, फल, पंचामृत रखें. मंत्र "ॐ देवी महागौर्यै नमः" जपें. आरती के बाद 9 कन्याओं को प्रसाद बांटें. भोग को परिवार में बांटकर मां की कृपा लें. कन्या पूजन के लिए खीर को छोटी कटोरियों में सर्व करें.

भोग को रखें प्योर

खीर में सात्विक सामग्री यूज करें, नमक-मसाले कम रखें. ताजा नारियल और दूध लें, ताकि भोग शुद्ध रहे. अगर नट्स से एलर्जी है, तो स्किप करें. मां महागौरी को चढ़ाएं और नवरात्रि 2025 को बनाएं खास. सुख-शांति के लिए ये भोग ट्राई करें! 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE