Advertisement

Karwa Chauth Special : साड़ी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पूजा सामग्री के लिए दिल्ली की 6 फेमस मार्केट्स

करवा चौथ के लिए दिल्ली की 6 मार्केट्स शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं. साड़ी, लहंगा, ज्वेलरी, चूड़ियां, मेहंदी और पूजा सामग्री जैसे करवा, थाली, दीया सब एक जगह मिलता है. मोलभाव करें, सुबह जाएं और मेट्रो से पहुंचें. बजट में स्टाइलिश शॉपिंग के लिए ये मार्केट्स परफेक्ट हैं.

करवा चौथ का त्योहार आते ही सुहागिन महिलाओं में शॉपिंग का जोश चरम पर होता है. साड़ी, लहंगा, ज्वेलरी, चूड़ियां, मेहंदी, पूजा सामग्री और गिफ्ट्स सब कुछ खरीदना होता है. दिल्ली के बाजारों में इस बार भी रौनक छाई हुई है, जहां कम बजट में सब कुछ मिल जाता है. ये 6 मार्केट्स करवा चौथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं, जहां एक ही जगह पर एथनिक वेयर से लेकर पूजा का सामान तक सब उपलब्ध है. आइए जानें इनके बारे में.  

चांदनी चौक : एथनिक वेयर और ज्वेलरी का हब 

दिल्ली का सबसे पुराना बाजार चांदनी चौक करवा चौथ शॉपिंग के लिए टॉप चॉइस है. यहां किनारी बाजार में लहंगे, साड़ियां और सूट्स सस्ते में मिलते हैं, जबकि दरीबा कलां में सिल्वर ज्वेलरी और चूड़ियां खूब बिक रही हैं. पूजा थाली, करवा पॉट और मेहंदी आर्टिस्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं. मोलभाव करें तो बजट में शॉपिंग हो जाएगी.

सरोजिनी नगर मार्केट : बजट में डिजाइनर कलेक्शन

अगर सस्ते में ट्रेंडी आउटफिट्स चाहिए तो सरोजिनी नगर बेस्ट है. यहां एक्सपोर्ट रिजेक्टेड ब्रांडेड साड़ियां, लहंगे और एक्सेसरीज कम दामों पर मिलती हैं. करवा चौथ के लिए मैचिंग चूड़ियां, बिंदी और मेकअप प्रोडक्ट्स भी यहां से ले सकती हैं. हर मंगलवार नया स्टॉक आता है, तो जल्दी जाएं.

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट : डिजाइनर साड़ी और श्रृंगार सामान

साउथ दिल्ली वालों के लिए लाजपत नगर परफेक्ट. यहां ज्वेलरी लेन में चूड़ियां, बिंदी और सिंदूर सेट्स की भारी डिमांड है. डिजाइनर साड़ियां और लहंगे किफायती दामों पर मिलते हैं, साथ ही पूजा आइटम्स जैसे थाली और दीया भी उपलब्ध. मेहंदी लगवाने के लिए आर्टिस्ट्स की लाइन लगी रहती है.  

कमला नगर : ट्रेडिशनल शॉपिंग और मेहंदी स्पेशल

कमला नगर करवा चौथ की ट्रेडिशनल शॉपिंग के लिए फेमस है. यहां साड़ियां, सूट्स और पूजा सामग्री जैसे करवा, चन्नी और थाली सेट्स आसानी से मिल जाते हैं. फेमस मेहंदी आर्टिस्ट्स यहां मेहंदी लगाते हैं, जो 500 से 2000 रुपये तक चार्ज करते हैं. ज्वेलरी और गिफ्ट्स भी बजट में हैं.

करोल बाग : सारा सामान एक छत के नीचे

वेस्ट दिल्ली का करोल बाग करवा चौथ के लिए कंप्लीट शॉपिंग डेस्टिनेशन है. RCKC जैसे शॉप्स में लहंगे, साड़ियां और ज्वेलरी मिलती हैं. चूड़ियां, बिंदी और पूजा आइटम्स यहां सस्ते में उपलब्ध हैं. बाजार में भीड़ रहती है, लेकिन मोलभाव से अच्छा डील मिल जाता है.  

जनपथ मार्केट : किफायती और स्टाइलिश ऑप्शन

कॉनॉट प्लेस के पास जनपथ में 500 से ज्यादा दुकानें हैं, जहां स्टाइलिश साड़ियां और एथनिक वेयर सस्ते दामों पर मिलते हैं. करवा चौथ के लिए एक्सेसरीज, मेहंदी और गिफ्ट्स भी यहां से ले सकती हैं. ये मार्केट बजट शॉपर्स के लिए आइडियल है.

शॉपिंग टिप्स : बजट में रखें खरीदारी

करवा चौथ पर दिल्ली के बाजारों में 4000 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. मोलभाव जरूर करें, सुबह जल्दी जाएं ताकि भीड़ कम हो. सिल्वर करवा इस बार ट्रेंड में है. मेट्रो से पहुंच आसान है, और पूजा आइटम्स जैसे थाली, दीया, चावल-रोली सब एक जगह मिलेगा. सेफ्टी का ध्यान रखें और ऑनलाइन ऑर्डर का ऑप्शन भी चेक करें.

तैयार हो जाएं त्योहार के लिएदिल्ली की ये मार्केट्स करवा चौथ की शॉपिंग को आसान और मजेदार बनाती हैं. साड़ी से लेकर पूजा सामग्री तक सब कुछ एक ही जगह पर मिलने से टाइम और पैसे की बचत होती है. इस त्योहार पर पति की लंबी उम्र की कामना के साथ शॉपिंग एंजॉय करें!

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →