Advertisement

टमाटर से शकरकंद तक, बदलते मौसम में ये दस सूप स्वास्थ्य के लिए वरदान, आसपास भी नहीं फटकती बीमारी

सूप सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माने जाते हैं, खासकर जब बात आयुर्वेदिक सूप की हो. ये सूप शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं, इम्युनिटी मजबूत करते हैं और मौसम के बदलाव में शरीर को संतुलित रखने में मदद करते हैं.

21 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:24 PM )
टमाटर से शकरकंद तक,  बदलते मौसम में ये दस सूप स्वास्थ्य के लिए वरदान, आसपास भी नहीं फटकती बीमारी

सूप सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माने जाते हैं, खासकर जब बात आयुर्वेदिक सूप की हो. ये सूप शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं, इम्युनिटी मजबूत करते हैं और मौसम के बदलाव में शरीर को संतुलित रखने में मदद करते हैं.

मूंग दाल सूप

सबसे पहला और सबसे हल्का विकल्प है मूंग दाल सूप. यह आसानी से पच जाता है. इसे बनाने के लिए बस दाल को पकाकर उसमें हल्दी, अदरक, जीरा और थोड़ा घी मिला दें. ये थकान दूर करने और शरीर को डिटॉक्स करने में काफी मदद करता है.

अदरक-लहसुन सूप

दूसरा सूप है अदरक-लहसुन सूप, जो सर्दियों में गर्माहट देता है. एक चुटकी काली मिर्च डालने से इसका स्वाद भी बढ़ जाता है और गले में आराम मिलता है. 

गाजर-चुकंदर सूप

अगर खून की कमी, कमजोरी या स्किन की चमक बढ़ानी हो तो गाजर-चुकंदर सूप बहुत पसंद किया जाता है.  उबली हुई सब्जियों को पीसकर काली मिर्च और नींबू मिलाएं. ये बहुत ताजगी देता है. 

पत्ता गोभी और पालक सूप

इस मौसम में पत्ता गोभी और पालक सूप भी एक अच्छा विकल्प है. जो बेहद स्वादिष्ट होता है और सर्दियों के लिए फायदेमंद होता है. 

कॉर्न और मिक्स वेज सूप

इसके बाद आता है कॉर्न और मिक्स वेज सूप, जो बेहद स्वादिष्ट होता है और सर्दियों में एनर्जी देता है. इसमें गाजर, बीन्स और कॉर्न डालने से इसका फ्लेवर और बढ़ जाता है. 

तुलसी-अदरक सूप 

अगर ठंड-जुकाम से छुटकारा चाहिए तो तुलसी-अदरक सूप बढ़िया विकल्प है. तुलसी की पत्तियां, अदरक और दालचीनी उबालकर छान लें. इसे धीरे-धीरे पीने से आराम मिलता है.

लौकी-दाल सूप

पाचन हल्का रखने के लिए लौकी-दाल सूप बहुत अच्छा माना जाता है. यह हल्का होता है और घी-अदरक के साथ इसकी तासीर और संतुलित हो जाती है.

टमाटर सूप 

हर घर में पसंद किया जाने वाला टमाटर सूप भी बढ़िया विकल्प है. बस इसे अदरक और थोड़ा-सा घी मिलाकर पकाएं ताकि इसकी पित्त बढ़ाने वाली तासीर संतुलित हो जाए. 

मेथी-लहसुन सूप 

अगर जोड़ों में जकड़न हो तो मेथी-लहसुन सूप बेहद आरामदायक लगता है. मेथी के पत्ते, अदरक और लहसुन घी में हल्का भूनकर उबालें. यह सर्दियों में खासतौर पर फायदेमंद होता है.

शकरकंद सूप 

अगर आप कुछ मीठा चाहते हैं तो शकरकंद सूप भी शानदार विकल्प है. उबली शकरकंद में दालचीनी और घी मिलाकर बनाया गया यह सूप सर्दी में गर्माहट देता है और पेट को भी आराम देता है.

यह भी पढ़ें

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और जागरूकता के उद्देश्य से है. प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए, इन टिप्स को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें