बिना जिम जाए पेट की चर्बी हो जाएगी गायब, मिलेगा फ्लैट टमी... बस सुबह उठकर करें ये 5 काम
सुबह की कुछ छोटी-छोटी आदतें अपनाकर बिना जिम जाए भी पेट की चर्बी घटाई जा सकती है. गुनगुना पानी पीना, हल्की स्ट्रेचिंग करना, सुबह की सैर, नींबू-शहद वाला ड्रिंक और हेल्दी नाश्ता, ये पांच आदतें न सिर्फ पेट को अंदर करेंगी बल्कि शरीर को फिट और एक्टिव भी बनाएंगी.
Follow Us:
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास जिम जाने का समय नहीं होता, लेकिन हर किसी की ख्वाहिश होती है कि पेट अंदर और शरीर फिट दिखे. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो हर सुबह सिर्फ 5 छोटे-छोटे काम करके आप पेट की चर्बी घटा सकते हैं और खुद को दिनभर एक्टिव रख सकते हैं.
सुबह उठकर सबसे पहले गुनगुना पानी पीएं
सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.
इससे पेट साफ रहता है.
पाचन तंत्र मजबूत होता है.
चर्बी घटाने में मदद मिलती है.
करें हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग या योग
जिम न जाएं तो भी रोज सुबह 10–15 मिनट योग या स्ट्रेचिंग करना काफी है.
इससे शरीर लचीला बनता है.
ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है.
कैलोरी बर्न होती है और चर्बी घटती है.
सुबह की सैर को बनाएं आदत
सुबह की ताजी हवा में वॉक करना पेट की चर्बी कम करने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है.
रोज 20–30 मिनट टहलने से पेट अंदर होता है.
एनर्जी लेवल बढ़ता है.
तनाव कम होता है.
नींबू-शहद वाला ड्रिंक लें
गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने से शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं.
वजन घटाने में तेजी आती है.
पाचन तंत्र सुधरता है.
त्वचा भी ग्लो करती है.
हेल्दी नाश्ता करें
नाश्ता स्किप करना वजन घटाने का तरीका नहीं है.
प्रोटीन और फाइबर से भरपूर नाश्ता करें.
ओट्स, अंडा, फल और ड्राईफ्रूट्स बेहतरीन विकल्प हैं.
इससे दिनभर भूख कंट्रोल में रहती है और ओवरईटिंग नहीं होती.
अगर आप ढोलक जैसे पेट से परेशान हैं तो रोज सुबह ये 5 काम करने की आदत डालें. इससे न सिर्फ आपका पेट अंदर होगा बल्कि पूरे शरीर की सेहत पर अच्छा असर पड़ेगा. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको जिम में घंटों पसीना बहाने की जरूरत नहीं है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement