रोज़ाना सुबह1 कटोरी मखाना खाने के फायदे और डाइट में शामिल करने का सही तरीका
मखाना एक पोषक तत्वों से भरपूर सुपरफूड है जिसे रोज़ सुबह नाश्ते में शामिल करने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. मखाने को डाइट में भूनकर, दूध या स्मूदी के साथ, खीर बनाकर या सलाद में मिलाकर आसानी से शामिल किया जा सकता है.
Follow Us:
मखाना यानी फॉक्स नट्स भारत में लंबे समय से उपवास और धार्मिक अवसरों पर खाया जाता रहा है. यह एक लो-कैलोरी और हाई-न्यूट्रिएंट स्नैक है, जिसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर सुबह नाश्ते में रोज़ाना 1 कटोरी मखाना खाया जाए, तो यह शरीर को कई बड़े फायदे देता है.
वजन कंट्रोल और मोटापे से बचाव
मखाने में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखता है. इससे बार-बार भूख लगने की समस्या कम होती है और ओवरईटिंग से बचाव होता है. डाइटिशियन मानते हैं कि वजन घटाने वालों के लिए सुबह का स्नैक के तौर पर मखाना एक बेहतरीन विकल्प है.
दिल को रखे स्वस्थ
मखाना पोटैशियम और मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत है. ये दोनों मिनरल्स ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखते हैं और हार्ट की धड़कन को सामान्य बनाए रखते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.
हड्डियों और दांतों के लिए फायदेमंद
कैल्शियम हड्डियों और दांतों के लिए सबसे ज़रूरी पोषक तत्व है, और मखाना इसमें बेहद समृद्ध होता है. रोज़ाना नाश्ते में 1 कटोरी मखाना खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं और उम्र बढ़ने के साथ होने वाली हड्डियों की कमजोरी (ऑस्टियोपोरोसिस) से बचाव मिलता है.
डायबिटीज़ कंट्रोल में मददगार
मखाना का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है. इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे शुगर रिलीज करता है, जिससे ब्लड शुगर अचानक नहीं बढ़ता. डायबिटीज़ के मरीजों के लिए यह एक हेल्दी स्नैक ऑप्शन है.
एंटी-एजिंग और स्किन के लिए लाभकारी
मखाने में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो फ्री-रैडिकल्स से लड़कर सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं. इससे स्किन पर झुर्रियां और एजिंग के निशान देर से दिखाई देते हैं. साथ ही, यह स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखता है.
मखाना डाइट में कैसे शामिल करें?
- भुना हुआ मखाना
हल्की आंच पर थोड़ा सा घी या ऑलिव ऑयल डालकर मखाने को भूनें और स्नैक के तौर पर खाएं.
- दूध के साथ
सुबह के नाश्ते में दूध के साथ मखाना खाने से यह एनर्जी बूस्टर का काम करता है.
- मखाना खीर
ड्राई फ्रूट्स और दूध के साथ मखाना खीर बनाकर हेल्दी डेज़र्ट की तरह खाया जा सकता है.
- सलाद या स्मूदी
भुना हुआ मखाना फ्रूट सलाद में मिलाएं या स्मूदी में पीसकर डालें, इससे पोषण मूल्य और बढ़ जाएगा.
कितना खाना है सही?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, रोज़ाना 30–40 ग्राम मखाना पर्याप्त है. इसे नाश्ते में या शाम की चाय के समय स्नैक के रूप में शामिल किया जा सकता है. ज़्यादा मात्रा में तला या मसालेदार मखाना खाने से बचना चाहिए.
एक्सपर्ट्स की सलाह
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोज़ाना 30 से 40 ग्राम मखाना पर्याप्त है. इसे तला हुआ या ज्यादा नमक-मसाले डालकर खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे इसके न्यूट्रिशनल वैल्यू कम हो सकती है. डाइटिशियन यह भी कहते हैं कि मखाना किसी भी समय खाया जा सकता है, लेकिन सुबह नाश्ते में इसे शामिल करना सबसे फायदेमंद होता है क्योंकि यह दिनभर एनर्जी देने का काम करता है.
रोज़ सुबह नाश्ते में 1 कटोरी मखाना खाने से वजन कंट्रोल, हार्ट हेल्थ, ब्लड शुगर लेवल, हड्डियों की मजबूती और स्किन हेल्थ तक कई फायदे मिलते हैं. यह न सिर्फ उपवास का सुपर स्नैक है, बल्कि रोज़मर्रा की डाइट में भी इसे शामिल करना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement