Advertisement

रामनवमी से पहले भगवाधारी योगी ने अपनाए नए हथकंडे, शरारती कट्टरपंथियों की अब ख़ैर नही

रमज़ान का आख़िरी जुमा कल है, लेकिन जुमा से पहले योगी बाबा ने हुडदंगियों की अक्ल ठिकाने लगाने की प्लानिंग अभी से कर ली है। किसी भी कीमत पर क़ानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए योगी बाबा ने ऐसे-ऐसे निर्देश जारी किये है, जिस कारण अराजक तत्वों की हालत टाइट है।

28 Mar, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
07:45 AM )
रामनवमी से पहले भगवाधारी योगी ने अपनाए नए हथकंडे, शरारती कट्टरपंथियों की अब ख़ैर नही

रमज़ान का आख़िरी जुमा, ईद के चाँद का इंतज़ार, शक्ति के नौ दिनों का महा पर्व और फिर अयोध्या के रास्ते भारतवर्ष में मनाई जाने वाली राम नवमी, आगामी दिनों में पर्वों का मेला है। त्यौहारों की रौनक़ से बाज़ार गुलज़ार हैं। खुशियों के इसी माहौल को विघ्टनकारी ताक़तें का बुरी नज़र ना लग गये , इसके लिए ऑटो पायलट मोड़ में रहने वाले योगी बाबा ने नये-नये हथकंडे अपनाने शुरु कर दिये हैं। रमज़ान का आख़िरी जुमा कल है, लेकिन जुमा से पहले योगी बाबा ने हुडदंगियों की अक्ल ठिकाने लगाने की प्लानिंग अभी से कर ली है। किसी भी कीमत पर क़ानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए योगी बाबा ने ऐसे-ऐसे निर्देश जारी किये है, जिस कारण अराजक तत्वों की हालत टाइट है। 

रमज़ान के समय मीट बैन पर देश में बहस छिड़ी हुई है, ना सिर्फ़ दिल्ली…बल्कि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी नवरात्र काल में मीट की दुकानें बंद किये जाने की माँग उठी है। धार्मिक भावनाओं का हवाला देकर ना सिर्फ़ भाजपाई नेता बल्कि हिंदू संगठन भी, नवरात्रि के 9 दिनों तक मीन बैन करने की माँग कर रहे हैं हालाँकि मीट बैन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यवार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से सौहार्दपूर्ण माहौल को कोई विदेशी ताक़त ना बिगाड़े सके, इसके लिए उन्होंने कड़े दिशा -निर्देश जारी कर दिये हैं। अबकी बार योगी ने ठाना है, जो सुधरेगा नहीं उसको ठोका जाएगा। ईद नवरात्रि और राम नवमी पर अशांति ने फैले इसके लिए, योगी बाबा ने साफ़ कर दिया है कि परंपरा के विरुद्ध, अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी बाबा ने बक़ायदा दिशा -निर्देश जारी करते हुए कहा है। 


पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले आदि लगेंगे. उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आया जाए।अलविदा की नमाज के मौके पर विशेष सतर्कता रखें. ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।

यह भी पढ़ें


योगी राज में धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित नहीं होंगे, संवेदनशील क्षेत्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी, फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और PRV 112 एक्टिव रहेंगे। सोशल मीडिया को लेकर प्रशासन अलर्ट रहेगा।अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी। और तो और, भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर नियोजन किये जाएँगे। कुल मिलाकर देखा जाए, तो ईंद और राम नवमी को लेकर योगी सरकार अभी से फ़ुल अलर्ट है। प्रशासन द्वारा जारी इन निर्देशों से साफ़ है कि अबकी बार योगी बाबा किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें