पाकिस्तानी संसद में योगी नाम का बजा डंका, छा गया योगी मॉडल
योगी अब योगी नहीं रहे, बल्कि गुरुभाई बन चुके हैं और इन्हीं गुरुभाई का डंका इस वक़्त पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद में बज रहा है. भारत में फ़िट योगी का यूपी मॉडल पाकिस्तान में हिट है. तभी तो संसद की चौखट पर भगवाधारी बाबा की जयजयकार होने लगी है. पीएम मोदी को छोड़कर पाकिस्तानी सांसद योगी नाम की माला क्यों जप रहे हैं ?

इस वक़्त जिस देखो, वो योगी नाम की माला जप रहा है. घर के अंदर और घर के बाहर, चारों तरफ़ भगवाधारी बाबा का परचम लहरा रहा है. बीते दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी को देश का पावर हाउस बताया था, ख़ुद ये बात क़बूली थी कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को सजाया और संवारा जा रहा है और योगी मॉडल ने जनता का भरोसा जीता है. इसी योगी मॉडल की तारीख़ केंद्रिय मंत्री पीयूष गोयल ने की, लोगों के बीच जाकर ये माना कि यूपी की ई मार्केटिंग का डंका देशभर में बज रहा है और अब ना पाकिस्तान भी योगी की जयजयकार करने लगा है. पाकिस्तान के भविष्य की भविष्यवाणी करने वाले योगी बाबा किस प्रकार से रातों रात पाकिस्तानियों के हीरो बन गये हैं, इसी पर देखिये हमारी आगे की ये रिपोर्ट.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के रिश्ते वेंटिलेटर पर अपनी आख़िरी साँस ले रहे हैं. दोनों मुल्कों के बीच युद्ध विराम की रेखा खिंची जा चुकी है, लेकिन तनाव के बादल अब तक बने हुए हैं। हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने आतंक की आड़ में भारत को गहरी चोट पहुंचाई, जिसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के रास्ते भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की मिट्ठी पर आतंकियों को दफ़ना दिया. बदले की इसी आग में आतंकी भस्म हो गये , लेकिन पाकिस्तान का क्या होगा, इसको लेकर यूपी से भगवाधारी बाबा की भविष्यवाणी सामने आई. हम सभी जानते हैं महंत से मुख्यमंत्री बने योगी बाबा की कथनी और कर्णी में फ़र्क़ कर पाना असंभव है, यही कारण है कि योगी की ज़ुबान से हुई भविष्यवाणी से पाकिस्तान आवाज़ भयभीत हो गई. प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुँचकर योगी बाबा ने साफ शब्दों में इस बात की भविष्यवाणी कर डाली थी कि अब पाकिस्तान के ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं, 75 साल बहुत जी लिया है.
पाकिस्तान अब ज्यादा दिन नहीं टिकेगा. वहां का आतंकवाद ही उसे ले डूबेगा. बाबा की यही भविष्यवाणी अब तक पाकिस्तान के कानों में गूंज रही है और इसी भविष्यवाणी के बीच पाकिस्तानी संसद में बालकनाथ योगी के गुरुभाई की जयजयकार हो रही है. दरअसल बालकनाथ और योगी बाबा, दोनों ही महंत की गद्दी पर आसीन है और दोनों ही नाथ संप्रदाय से आने वाली भगवाधारी शख़्सियत हैं. जिस कारण बालक नाथ योगी यूपी के योगी बाबा को गुरुभाई बन जाते हैं और आज यही गुरुभाई पाकिस्तानियों के हीरो बन गये हैं. हाल ही में पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी संसद में बैठकर पाकिस्तानी सांसद योगी मॉडल की जमकर तारीफ़ कर रहा है, बक़ायदा आँकड़ों के साथ यूपी के आगे पाकिस्तान की असलियत का उजागर कर रहे हैं. पाकिस्तानी सांसद ने पेश किये गये बजट की आलोचना करते हुए जैसे ही योगी नाम की माला जपनी शुरु की, सोशल मीडिया में तहलका मच गया.
सांसद का कहना था, पाकिस्तान का पूरा बजट 62 बिलियन है वहीं भारत के अकेले उत्तर प्रदेश का बजट 97 बिलियन है. वहीं पाकिस्तान का टोटल रेवेन्यू 50 बिलियन है जबकि अकेले यूपी का रेवेन्यू 80 बिलियन है. इसके अलावा कहा कि हमारा टैक्स रेवेन्यू उनके टैक्स रेवेन्यू से 16 बिलियन कम है. 39 सैकेंड का ये वीडियो इस बात का सबूत है कि अकेले यूपी के आगे पाकिस्तान की तरक़्क़ी कहीं नहीं टिकती है. यूपी की कमान सँभाले योगी बाबा जब 7 सालों के भीतर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की ताक़त रखते हैं.
यह भी पढ़ें