UP में बैठकर Yogi ने Nepal में मचाया तहलका, सड़कों पर उतरे सैकड़ों नेपाली

नेपाल में योगी-योगी... नेपाल में छा गए योगी... नेपाल में योगी का तहलका... अब आई ‘हिंदू राष्ट्र’ नरेश की बारी? … देखिए सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर
भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की माँग अबकी नहीं है, बल्कि बरसों पुरानी है। लेकिन इस समय नेपाल के मौजूदा हालात ऐसे हैं कि भारत से पहले उसके पुनः हिंदू राष्ट्र बनने की तारीख़ निकाली जा रही है। 18 साल बाद नेपाल में हिंदू राजशाही की वापसी होती दिख रही है। सड़कों पर नेपाली हिंदुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि अचानक से ऐसा क्या हुआ है, जो नेपाल पुनः हिंदू राष्ट्र बनता दिख रहा है, तो इसके पीछे का कारण है हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर कट्टरपंथी ताक़तों का हमला और बीते दिनों पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की काठमांडू वापसी।
दो साल पहले नेपाल में नेपाली हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर कट्टरपंथियों ने हमला किया। हालात इतने गंभीर हो गए कि चरमपंथियों द्वारा हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर जमकर पत्थरबाज़ी हुई। कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। और अब जब नेपाली हिंदू नींद से जाग रहे हैं, तो उन्हें हिंदू राष्ट्र की ज़रूरत समझ आ रही है। तभी तो मुल्क में राजशाही की माँग उठ रही है। हिंदू राजशाही के पक्ष में मुल्क की एक बड़ी आबादी दिन पर दिन खड़ी होती जा रही है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है, पूर्व राजा ज्ञानेंद्र के स्वागत में सड़कों पर उतरे चार लाख नेपाली।
इतिहास बताता है कि हिंदू बहुल देश नेपाल में राजशाही हुआ करती थी, लेकिन चीन समर्थक माओवादी आंदोलन ने इसी राजशाही पर ग्रहण लगाया और 2006 में राजा ज्ञानेंद्र का शासन खत्म कर दिया गया। इसके बाद नेपाल में वामपंथियों का राज आया, प्रचंड के बाद केपी ओली ने सत्ता सँभाली और अब पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के काठमांडू आने पर, राजशाही की वापसी की सुगबुगाहट होने लगी। जनता के बीच हिंदू राष्ट्र की माँग उठने लगी, ज्ञानेंद्र शाह के स्वागत में उनके समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतरी। लगभग 4 लाख नेपालियों ने उनका स्वागत किया। इसी स्वागत कार्यक्रम में समर्थकों ने हिंदू राष्ट्र के नारे भी लगाए और इसी नारेबाज़ी के बीच एक पोस्टर पर योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नजर आई। कुछ युवक राजा ज्ञानेंद्र शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लहराते दिखे। दरअसल, 2025 की शुरुआत में ज्ञानेंद्र शाह भारत यात्रा पर थे, अपनी इसी यात्रा में उत्तर प्रदेश पहुँचे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। बस फिर क्या था, उनकी इसी मुलाक़ात की एक तस्वीर काठमांडू की सड़कों पर लहराती हुई नजर आई। जो कि योगी बाबा हिंदू राष्ट्र के कट्टर समर्थक हैं, डंके की चोट पर भारत को हिंदू राष्ट्र बताते हैं। इसी के चलते बाबा की तस्वीर और वो भी नेपाल में एक बड़े परिवर्तन का संकेत अभी से दे रही है।
इस पूरे मामले पर रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी की टिप्पणी सामने आई है, जिसमें वो ये कहते हैं:
पूर्व नरेश ने देश का दौरा किया है और फिर काठमांडू में उनका चार लाख नेपालियों ने ज़ोरदार स्वागत किया। नेपाल की रैली में योगी आदित्यनाथ का पोस्टर दिखाई दे रहा है। नेपाल में लोग चाहते हैं कि एक बार फिर हिंदू राजा की वापसी हो। जनता की आवाज़ ही भगवान की आवाज़ होती है।
नेपाल में योगी इन डिमांड, लेकिन कौन बनेगा हिंदू राष्ट्र नरेश?