शुक्र प्रदोष व्रत पर बन रहे अद्भुत संयोग, इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजन, जानें किन उपायों से मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व होता है. हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार ये व्रत शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दोनों में आता है. इसलिए बार ये व्रत 19 सितंबर को मनाया जायेगाा. इस व्रत पर दो संयोग भी बन रहे हैं. चलिए इसके बारें में विस्तार से जानते हैं.
Follow Us:
प्रदोष व्रत का हिन्दू धर्म में खास महत्व है. ये व्रत माँ पार्वती और भगवान शिव को समर्पित होता है. माना जाता है कि इस दौरान पूजा करने से व्यक्ति की हर इच्छा की पूर्ति होती है और भाग्य का साथ भी मिलता है. ऐसे में व्रत रखने का शुभ मुहूर्त क्या है? इस दौरान कौन से शुभ योग बन रहे हैं जिनमें पूजन से आप ईश्वर की कृपा पा सकते हैं. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं…
हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत पड़ता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार ये व्रत शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दोनों में आता है. इसलिए इस बार ये व्रत सितंबर के महीने में दो बार यानी 5 सितंबर और 19 सितंबर को रखा जाएगा. इस वजह से 19 सितंबर को प्रदोष व्रत पर कुछ खास संयोग भी बन रहे हैं, चलिए इसके बारे में भी आपको बताते हैं…
प्रदोष व्रत पर शुभ संयोग
19 सितंबर को शुक्र प्रदोष व्रत पर दो खास संयोग बन रहे हैं. सिद्ध और साध्य योग का संयोग इस बार प्रदोष व्रत को और खास बना रहा है. ऐसे में आप भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना जरूर करें. साथ ही 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप भी जरूर करें. इस दिन शिवलिंग पर बेल पत्र, धतूरा, सफेद फूल और गंगाजल जरूर अर्पित करें. इस दिन आपके लिए महामृत्युंजय मंत्र और शिव चालीसा का पाठ करना भी अति उत्तम रहेगा.
प्रदोष व्रत पर पूजन का शुभ मुहूर्त क्या है?
प्रदोष व्रत पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 21 मिनट से 8 बजकर 43 मिनट तक रहने वाला है. इस दौरान भक्तों को पूजन के लिए 2 घंटे 21 मिनट तक का समय मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें
इस व्रत को रखने के फायदे क्या हैं?
- मान्यता है कि इस व्रत को करने से शिव-पार्वती की कृपा प्राप्त होती है.
- विवाह के लिए अच्छा वर मिलता है.
- शिव-पार्वती के पूजन से परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है.
- इस दिन दान करने का भी बहुत महत्व है. इस दिन गरीबों में दूध, दही या खाने की वस्तुएँ जरूर दान करनी चाहिए.
- इस दिन आप गरीबों में मिठाई या फिर वस्त्र भी दान कर सकते हैं.
- अगर करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो इस दिन आप जानवरों को भोजन जरूर खिलाएँ
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें